IPL weird questions asked in Rajasthan Royals Team Bus Sandeep singh could not answer क्रिकेट की कौन सी टर्म दो लड़कियों के नाम पर, राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं दे पाई जवाब; आप जानते हैं?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL weird questions asked in Rajasthan Royals Team Bus Sandeep singh could not answer

क्रिकेट की कौन सी टर्म दो लड़कियों के नाम पर, राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं दे पाई जवाब; आप जानते हैं?

  • आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है। मैच के साथ-साथ खिलाड़ियों में मौज मस्ती का माहौल भी खूब चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम बस से एक ऐसा ही वीडियो आया है। इसमें एक शख्स खिलाड़ियों से एक दिलचस्प सवाल पूछता है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट की कौन सी टर्म दो लड़कियों के नाम पर, राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं दे पाई जवाब; आप जानते हैं?

आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है। मैच के साथ-साथ खिलाड़ियों में मौज मस्ती का माहौल भी खूब चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम बस से एक ऐसा ही वीडियो आया है। इसमें एक इंफ्लुएंसर राजस्थान टीम के खिलाड़ियों से एक दिलचस्प सवाल पूछता है। इस सवाल के जवाब में वह बस में तमाम खिलाड़ियों के पास जाता है। वह संदीप शर्मा से लेकर वैभव सूर्यवंशी के पास जाता है, लेकिन उसे अपने सवाल का जवाब नहीं मिलता है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या था सवाल और क्या है उसका जवाब?

टीम बस का वीडियो
यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स की टीम बस का है। इसमें एक इंफ्लुएंसर माइक लेकर टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहा है। वह पूछता है क्रिकेट की ऐसी कौन सी टर्म है जो दो लड़कियों के नाम पर रखी गई है? सबसे पहले वह वैभव सूर्यवंशी के पास जाता है। वहां पर एक अन्य खिलाड़ी भी बैठा हुआ है, लेकिन उसे जवाब नहीं मिलता। इसके बाद यह सवाल लेकर पहुंचता है टीम के सीनियर खिलाड़ी संदीप शर्मा के पास। संदीप शर्मा से यह सवाल पूछा जाता है, लेकिन वह भी इसका जवाब नहीं दे पाते हैं। वह कहते हैं यह टफ है यार। इस पर सवाल पूछने वाला कहता है, तुक्का मारो।

हिंदी का है टर्म
इस बीच में सवाल पूछने वालों को हिंट भी दिया जाता है। खिलाड़ियों से बताया जाता है कि यह हिंदी का टर्म है। इसे हिंदी कमेंटेटर्स बाउंड्री लगने के बाद इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद जवाब नहीं मिल पाता है। कुछ और खिलाड़ियों से पूछने के बाद जब जवाब नहीं मिलता है तो वह खिलाड़ी आखिर हारकर खुद ही बता देता है। वह कहता है, जब बैट्समैन गेंद को बाउंड्री के पार भेजता है तो कमेंटेटर कहता है, ‘और ये गेंद गई सीमा-रेखा के बाहर’। यह जवाब सुनने के बाद सभी खिलाड़ी चौंक पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें:डेब्यू हो तो ऐसा...दिल्ली के लिए अपने पहले ही मैच में छाए विपराज निगम, जीता दिल
ये भी पढ़ें:रोमांच का चरम...आईपीएल में कब-कब टीमों ने हासिल की है 1 विकेट से जीत
ये भी पढ़ें:अब संभाल लेना, अंतिम ओवर में आशुतोष से क्या बात; मोहित शर्मा ने बताया पूरा प्लान

कब है राजस्थान का अगला मैच
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच केकेआर के खिलाफ गुवाहाटी में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 286 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान की टीम ने छह विकेट पर 242 रन बनाए थे और इस तरह वह 44 रन से हार गए। राजस्थान की कप्तानी फिलहाल रियान पराग कर रहे हैं। उनके रेगुलर कप्तान संजू सैमसन फिलहाल इंजरी इश्यू के चलते विकेटकीपिंग करने में सक्षम नहीं हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |