Kane Williamson break AB de Villiers record for most international century equals rahul dravid and steve smith record एबी डिविलियर्स से आगे निकले केन विलियमसन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 14वें बल्लेबाज बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Williamson break AB de Villiers record for most international century equals rahul dravid and steve smith record

एबी डिविलियर्स से आगे निकले केन विलियमसन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 14वें बल्लेबाज बने

  • केन विलियमसन ने बुधवार को वनडे करियर का 15वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। केन के नाम 48 शतक हो गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
एबी डिविलियर्स से आगे निकले केन विलियमसन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 14वें बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य दिया। लाहौर में हो रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों की पारी खेलकर केन विलियमसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। केन विलियमसन ने वनडे में अपना 15वां शतक जड़ा।

केन विलियमसन ने 91 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। हालांकि शतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 94 गेंद में 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपनी पारी में उन्होंने दस चौके और दो छक्के लगाए। केन विलियसन ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए 48वां इंटरनेशनल शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम 48-48 शतक हैं। केन ने आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपना चौथा शतक भी लगाया।

ये भी पढ़ें:फाइनल से पहले टेंशन में भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को पैर में लगी थी भयंकर चोट

केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई। रचिन ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना पांचवां एकदिवसीय शतक बनाया। 33वें ओवर में कगिसो रबाडा ने रचिन रविंद्र को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 101 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए (108) रनों की पारी खेली। इसके बाद केन विलियमसन ने 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना 15वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वियान मुल्डर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (102) रन बनाये। टॉम लेथम (चार) रन बनाकर आउट हुये।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |