MI vs CSK Pitch Report: वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
- MI vs CSK Pitch Report- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई बनाम चेन्नई मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा।

MI vs CSK Pitch Report- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज यानी रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े सात बेज शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। MI और CSK दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई को 7 मैचों में तीन तो चेन्नई को इतने ही मैचों में 2 जीत मिली है। हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच यहां जीतकर पहुंची है। मुंबई की नजरें आज जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ने पर होगी, वहीं चेन्नई भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आईए एक नजर डालते हैं MI vs CSK पिच रिपोर्ट पर-
MI vs CSK पिच रिपोर्ट
मुंबई वर्सेस चेन्नई मैच में आज जो पिच यूज होने वाली है वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में इस्तेमाल की गई पिच से अलग होगी। पिछले मैच में हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 170 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाई थी। मगर आज का मैच बैटिंग फ्रेंडली पिच पर होने वाला है। फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में रन चेंज आसान रहती है, इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए आज टॉस जीतने वाला कप्तान की पहले गेंदबाजी ही करने की उम्मीद है। वानखेड़े में पहले बैटिंग करते हुए औसतन स्कोर 170 का रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 119
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 55 (46.22%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 64 (53.78%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 62 (52.10%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 57 (47.90%)
हाईएस्ट स्कोर- 235/1
लोएस्ट स्कोर- 67
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 214/4
प्रति विकेट औसत रन- 27.27
प्रति ओवर औसत रन- 8.57
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 170.06
MI vs CSK संभावित प्लेइंग XI
मुंबई- रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
चेन्नई- शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना