MI vs CSK Who Will Win Today IPL 2025 Match 38 Rohit Sharma MS Dhoni Last Clash Mumbai Chennai Kaun Jeetega Match वानखेड़े में रोहित शर्मा और एमएस धोनी की हो सकती है आखिरी जंग, कौन जीतेगा आज का MI vs CSK मैच?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs CSK Who Will Win Today IPL 2025 Match 38 Rohit Sharma MS Dhoni Last Clash Mumbai Chennai Kaun Jeetega Match

वानखेड़े में रोहित शर्मा और एमएस धोनी की हो सकती है आखिरी जंग, कौन जीतेगा आज का MI vs CSK मैच?

  • MI vs CSK Who Will Win Today- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज वानखेड़े में खेला जाना है। इस प्रतिष्ठित मैदान पर रोहित शर्मा और एमएस धोनी की यह आखिरी जंग हो सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
वानखेड़े में रोहित शर्मा और एमएस धोनी की हो सकती है आखिरी जंग, कौन जीतेगा आज का MI vs CSK मैच?

MI vs CSK Who Will Win Today- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के दो लीजेंड्री खिलाड़ी -रोहित शर्मा और एमएस धोनी- पर रहने वाली है। दरअसल, यह वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों दिग्गजों की आखिरी टक्कर हो सकती है। दरअसल, धोनी इस साल जुलाई में 44 साल के होने वाले हैं, उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखकर लगता नहीं कि वह आगामी सीजन में बतौर खिलाड़ी खेलने वाले हैं। वहीं मुंबई इंडियंस भी रोहित शर्मा से आगे बढ़ने लगी है, टीम नए खिलाड़ियों को आजमा रही है और हिटमैन बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेल रहे हैं। ऐसे में यह रोहित और धोनी का इस मैदान पर आखिरी बार आमना सामना हो सकता है।

ये भी पढ़ें:वानखेड़े में आज बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या चलेगा गेंदबाजों का जादू? जानें

रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों के लिए ही यह मैदान खास रहा है। रोहित का यह होम ग्राउंड है तो धोनी ने यहां 2011 वर्ल्ड का फाइनल जीताया था। यहां माही के नाम की सीट भी है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों टीमों की हालत इस समय खस्ता दिखाई दे रही है। एमआई ने 7 में से 3 तो सीएसके ने इतने ही मैचों में 2 मुकाबले जीते हैं। अगर यह दोनों टीमें यहां से भी प्लेऑफ में पहुंचती है तो उनका आमना सामना हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।

ये भी पढ़ें:IPL: आधा सफर समाप्त, इनके खाते में हैं 10-10 अंक; ठोकी प्लेऑफ की दावेदारी

आईए एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों पर डालते हैं और देखते हैं कि आज MI vs CSK में से किसकी जीतने की संभावना अधिक है-

MI बनाम CSK हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अभी तक कुल 38 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें एमआई ने 20 तो सीएसके ने 18 मैच जीते हैं। दोनों ही टीमों के बीच हर बार कांटे की टक्कर होती है जिस वजह से इसे एल क्लासिको का नाम दिया गया है।

बात वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई वर्सेस चेन्नई के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी एमआई का दबदबा रहा है। 12 में से 7 मैच मुंबई इंडियंस ने तो 5 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। आज के मैच में भी हार्दिक पांड्या की मुंबई फेवरेट नजर आ रही है।