MI vs GG Highlights Bharti Fulmali fifty in vain as Harmanpreet Kaur Led Mumbai Indians Beat Gujarat Giants in WPL 2025 WPL 2025: भारती फूलमाली की फिफ्टी गई बेकार, मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में GG को थमाई हार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs GG Highlights Bharti Fulmali fifty in vain as Harmanpreet Kaur Led Mumbai Indians Beat Gujarat Giants in WPL 2025

WPL 2025: भारती फूलमाली की फिफ्टी गई बेकार, मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में GG को थमाई हार

  • गुजरात जायंट्स (GG) की प्लेयर भारती फुलमाली की फिफ्टी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ बेकार गई। मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 19वें मैच में रोमांचक जीत हासिल की।

Md.Akram वार्ताMon, 10 March 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
WPL 2025: भारती फूलमाली की फिफ्टी गई बेकार, मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में GG को थमाई हार

कप्तान हरमनप्रीत कौर (54) और नेट सायवर ब्रंट (38) की पारियों के बाद एमेलिया केर (तीन विकेट), हैली मैथ्यूज और शबनिम इस्माइल (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सोमवार को गुजरात जायंट्स (जीजी) को 9 रनों से हराया। यह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का 19वें मैच था। मुंबई की गुजरात पर यह लगातार छठी जीत है। 180 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 54 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिए।

बेथ मूनी (सात), काश्वी गौतम (10), एश्ली गार्डनर (शून्य) और हरलीन देओल (24) रन बनाकर आउट हुईं। 11वें ओवर में इस्माइल ने फीबी लिचफील्ड (22) को बोल्ड आउट किया। 14वें ओवर में एमेलिया केर ने डिएंड्रा डॉटिन (10) को बोल्ड आउट किया। 17वें ओवर में एमेलिया केर ने भारती फूलमाली को आउटकर गुजरात को बड़ा झटका दिया। भारती फूलमाली ने 25 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए (61) रनों की आतिशी पारी खेली।

ये भी पढ़ें:यूपी वॉरियर्स ने बनाया WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जॉर्जिया वॉल का टूटा दिल

20 ओवर में हेली मैथ्यूज ने तनुजा कंवर (10) को रनआउट करने के बाद सिमरन शेख (18) को बोल्ड कर गुजरात के मैच को जीतने की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण के आगे गुजरात जायंट्स ने की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी और नौ रनों से मुकाबला हार गई। मुंबई इंडियंस की ओर से एमेलिया केर को तीन विकेट मिले। शबनिम इस्माइल और हैली मैथ्यूज ने दो-दो विकेट लिये। संस्कृति गुप्ता ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें:WPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली 5 प्लेयर, हेनरी नए रिकॉर्ड से चूकीं

इससे पहले आज गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एमेलिया केर (पांच) का विकेट गवां दिया। इसके बाद सातवें ओवर में प्रिया मिश्रा ने हेली मैथ्यूज (27) को आउट कर मुम्बई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने नेट सायवर ब्रंट के साथ पारी को संभाला। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में एश्ली गार्डनर ने नेट सायवर ब्रंट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

ये भी पढ़ें:WPL में RCB का बेड़ा हुआ गर्क, यूपी ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

नेट सायवर ब्रंट ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। अमनजोत कौर (27) और यास्तिका भाटिया (13)रन बनाकर आउट हुई। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर तनुजा कंवर हरमनप्रीत कौर को आउट किया। हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (54) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजराज जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर,काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा और एश्ली गार्डनर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।