Mitchell Santner on New Zealand s loss in Champions Trophy Final against India Rohit Sharma took the game away मिचेल सैंटनर का छलका दर्द और बताया उस भारतीय खिलाड़ी का नाम, जिसने छीनी उनसे चैंपियंस ट्रॉफी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Santner on New Zealand s loss in Champions Trophy Final against India Rohit Sharma took the game away

मिचेल सैंटनर का छलका दर्द और बताया उस भारतीय खिलाड़ी का नाम, जिसने छीनी उनसे चैंपियंस ट्रॉफी

  • न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया है कि उनकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना क्यों करना पड़ा? उन्होंने बताया है कि रोहित शर्मा की पारी उनसे फाइनल को काफी दूर ले गई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
मिचेल सैंटनर का छलका दर्द और बताया उस भारतीय खिलाड़ी का नाम, जिसने छीनी उनसे चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच हारी और दोनों ही मैच उन्होंने भारत के खिलाफ गंवाए। इस पर अब टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बयान दिया है और बताया है कि खिताबी मैच में टीम की हार के पीछे क्या कारण था। न्यूजीलैंड को एक मैच में भारत से रनों का पीछा करते हुए 44 रनों से हार मिली और फाइनल में 4 विकेट से हार कीवी टीम को झेलनी पड़ी। मिचेल सैंटनर ने माना है कि कप्तान रोहित शर्मा की पारी उनकी टीम पर भारी पड़ गई, जिन्होंने 76 रन फाइनल में बनाए।

मिचेल सैंटनर ने फाइनल हारने को अभियान का “कड़वा-मीठा अंत” बताया। रोहित की 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी ने भारत को रोमांचक फाइनल में 252 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से फाइनल में खेला, उसने हमारी उम्मीदों को तोड़ दिया। मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर भारत ने दुबई की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा और अच्छा क्रिकेट खेला। हां, मुझे लगता है कि यह थोड़ा कड़वा-मीठा अंत था।"

ये भी पढ़ें:आयरलैंड ने कैंसिल की अफगानिस्तान की बड़ी सीरीज, जानिए क्या है वजह

इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच और कंडीशन्स के बारे में भी बात की, जो लाहौर की पिच और परिस्थितियों से बिल्कुल अलग थी, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी। सैंटनर ने कहा, "मुझे लगता है कि हम भारत के खिलाफ लगातार खेलते रहते हैं, जो हमेशा एक चुनौती होती है। हम जानते थे कि सेमीफाइनल से परिस्थितियां थोड़ी अलग होंगी, लेकिन हम इसके लिए तैयार थे। मुझे लगता है कि हमने फिर भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुझे लगता है कि हर गेम में, फाइनल की बात तो छोड़ ही दें, कुछ ऐसे पल होते हैं, जहां आप संभावित रूप से पीछे मुड़कर देख सकते हैं।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |