दस दिन बाद रामनगर केंद्र में दो किसानों ने कराया पंजीकरण
हल्द्वानी में गेहूं खरीद शुरू होने के दस दिन बाद रामनगर के केंद्र में केवल दो किसानों ने पंजीकरण कराया है। अभी तक केंद्र में कोई अनाज नहीं पहुंचा है। 13 अप्रैल के बाद गेहूं आने की उम्मीद है। सरकार ने...

हल्द्वानी। गेहूं खरीद शुरू होने के दस दिन बाद रामनगर के केंद्र में दो किसानों ने पंजीकरण कराया है। विभाग के अनुसार केंद्र में अभी तक एक भी दाना अनाज का नहीं पहुंचा है। रामनगर के केंद्र में दो पंजीकरण होने से 13 अप्रैल के बाद गेहूं आने की उम्मीद है। जिला प्रशासक निबंधक डीएस नपल्च्याल ने बताया कि सरकार की ओर से इस बार 2425 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सभी केंद्रों में तोल के लिए कांटे लगा दिए गए हैं। बीते वर्ष लगभग चार हजार कुंतल गेहूं की खरीद हुई थी लेकिन इस साल केंद्रों में अब तक एक भी दाना नहीं पहुंच सका है। रामनगर के गिनतीगांव और पीरूमदारा केंद्र में दो पंजीकरण होने से 13 अप्रैल से गेहूं पहुंचने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।