noida engineer suicide in hotel staying with live in partner नोएडा के होटल में मिली इंजीनियर की लाश, लिव इन पार्टनर के साथ बिताने आया था रात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida engineer suicide in hotel staying with live in partner

नोएडा के होटल में मिली इंजीनियर की लाश, लिव इन पार्टनर के साथ बिताने आया था रात

गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के एक होटल में रुके इंजीनियर ने पंखे से बंधे फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 27 में स्थित एक होटल में घटी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 11 April 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा के होटल में मिली इंजीनियर की लाश, लिव इन पार्टनर के साथ बिताने आया था रात

गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के एक होटल में रुके इंजीनियर ने पंखे से बंधे फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 27 में स्थित एक होटल में घटी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंजीनियर होटल में अपनी उस प्रेमिका के साथ ठहरा था जिसके साथ वह दो साल से लीव इन में रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक जनपद हाथरस का रहने वाला था। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि जान गंवाने वाले उमेश पुत्र पंकज की उम्र करीब 38 वर्ष थी और वह आईटी इंजीनियर था।

उन्होंने बताया कि वह एक नामी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि उमेश बृहस्पतिवार की रात को अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 27 स्थित वेमसन होटल में ठहरा था जहां दोनों ने खाना खाया। पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में फंदे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। फंदे का एक सिरा कमरे के पंखे से बंधा था। पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह मिली।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों दो वर्ष से लिव इन में रह रहे थे और दोनों बीती रात को होटल में आकर रुके थे। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और अगर वे इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच करेगी।