MS Dhoni On Impact Player Rule in IPL Says it wasnt really needed at that time I still do my wicketkeeping so I am not IPL में 'इम्पैक्ट प्लेयर' होना चाहिए या नहीं? आखिर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कर डाला एक चौंकाने वाला दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni On Impact Player Rule in IPL Says it wasnt really needed at that time I still do my wicketkeeping so I am not

IPL में 'इम्पैक्ट प्लेयर' होना चाहिए या नहीं? आखिर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कर डाला एक चौंकाने वाला दावा

  • एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अपनी राय रखी है। आईपीएल में साल 2023 में यह नियम आया था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
IPL में 'इम्पैक्ट प्लेयर' होना चाहिए या नहीं? आखिर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कर डाला एक चौंकाने वाला दावा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में साल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आया था। इस नियम को लेकर लगातार चर्चा जारी है। कई लोगों का मानना है कि 'इम्पैक्ट प्लेयर' की वजह से रोमांच बढ़ा है तो कइयों की राय बिलकुल उलट है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने भी आखिरकार इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर चुप्पी तोड़ दी है। धोनी को शुरुआत में लगा था कि इस नियम की जरूरत नहीं है लेकिन अब उनकी सोच में बदलाव आ चुका है। धोनी का मानना है कि टी20 क्रिकेट इसी तरह से आगे बढ़ा है।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, टॉस के बाद हर टीम अपनी प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच और खिलाड़ियों के नाम दे सकती है। मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में से किसी एक प्लेयर की जगह दिए गए विकल्प में से खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। इसे ही 'इम्पैक्ट प्लेयर' कहा जाता है। हालांकि, 43 वर्षीय धोनी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। धोनी खुद को इंपैक्ट प्लेयर नहीं मानते हैं क्योंकि वह अब भी अपनी टीम के पहली पसंद के विकेटकीपर हैं।

ये भी पढ़ें:धोनी और कोहली हैं अच्छे दोस्त, फिर भी ये लाइन बरकरार; क्या है मैसेज वाला राज?

करिश्माई क्रिकेटर धोनी ने जियो हॉटस्टार से कहा, ‘‘जब पहली बार यह नियम लागू किया गया तो मुझे लगा कि वास्तव में इसकी जरूरत नहीं है। कुछ हद तक इसने मेरी मदद की और नहीं भी की। मैं अभी विकेटकीपिंग कर रहा हूं इसलिए मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसके अनुसार ही आगे बढ़ना होगा। कई लोगों का कहना है कि इस नियम के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों की सहज होकर खेलने से ऐसा हो रहा है।’’

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का IPL 2025 में 'दुखभरा आगाज', 'हिटमैन' की शर्मनाक क्लब में एंट्री

इस नियम की भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने आलोचना की है। इन दोनों का मानना है कि इससे ऑलराउंडर प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि टीम इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका के लिए आक्रामक बल्लेबाजों को चुन रही हैं। धोनी ने कहा कि इस नियम से टीमों को कड़ी परिस्थितियों में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:क्या धोनी पर्दे के पीछे से कर रहे CSK की कप्तानी? ऋतुराज को लेकर कह गए बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के कारण बड़े स्कोर बन रहे हैं। यह मानसिकता से जुड़ा है। टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज की सुविधा है, इसलिए वे अधिक आक्रामक तरीके से खेलते हैं।’’ धोनी ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाजों का उपयोग किया जा रहा है, यह सिर्फ उस बल्लेबाज के होने से मिला आत्मविश्वास है। टी20 क्रिकेट इसी तरह विकसित हुआ है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |