बतौर कप्तान पिछली बार कब खेलने उतरे थे एमएस धोनी? चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई थी पांचवीं ट्रॉफी
- एमएस धोनी पिछली बार बतौर कप्तान आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी थी। धोनी ऋतुराज की जगह लेंगे, जो चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम के दिग्गज एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल में कप्तानी की बागडोर संभालते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब दिला चुके धोनी पर मझधार में फंसी टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ धोनी पहली बार आईपीएल 2023 के बाद आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
एमएस धोनी ने 2008 से 2023 तक सीएसके की अगुआई की थी और टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाए थे। धोनी ने 2024 सत्र से पहले गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने और घुटने की दिक्कत के कारण खराब फॉर्म के चलते इस सत्र में धोनी की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि दो साल पहले ही उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार चैंपियन बनी थी।
बतौर कप्तान धोनी का पिछला मैच
धोनी ने आईपीएल 2023 में पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में धोनी का बल्ला तो नहीं चला था लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे, जोकि फाइनल जैसे मुकाबले के लिए काफी बड़ा स्कोर था। हालांकि बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को काफी इंतजार करना पड़ा था। जब मैच शुरू हुआ तो रिवाइज टारगेट के मुताबिक चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन चाहिए थे। रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी। धोनी इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
एक साल बाद एक बार फिर एमएस धोनी पीली जर्सी में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस बार भी उनके सामने चेन्नई को जीत की पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी। धोनी एक महत्वपूर्ण चरण में कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा आईपीएल के सत्र में सीएसके अपने पांच में से चार मैच हार चुकी हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए उन्हें आने वाले मैचों में सुधार की जरूरत है। धोनी शुक्रवार को घरेलू मैच में गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ को 30 मार्च को जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी थी और तब से उन्होंने दो मैच खेले हैं। गायकवाड़ दर्द के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेले। उनके हाथ में सूजन कम होने के बाद ही सीएसके की मेडिकल टीम एमआरआई करवा पाई।