Pakistan leg spinner Abrar Ahmed try to provoke virat kohli during ind vs pak match in champions trophy 2025 IND vs PAK मैच में अबरार ने कोहली को छक्का मारने के लिए था उकसाया, पूर्व कप्तान के जवाब ने जीता दिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan leg spinner Abrar Ahmed try to provoke virat kohli during ind vs pak match in champions trophy 2025

IND vs PAK मैच में अबरार ने कोहली को छक्का मारने के लिए था उकसाया, पूर्व कप्तान के जवाब ने जीता दिल

  • पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने कहा है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली को छक्का मारने के लिए उकसाया था। लेकिन कोहली ने भाव नहीं दिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK मैच में अबरार ने कोहली को छक्का मारने के लिए था उकसाया, पूर्व कप्तान के जवाब ने जीता दिल

भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दमदार शतक भी लगाया था। उन्होंने 111 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने कोहली को थोड़ा परेशान किया था हालांकि वह उन्हें आउट नहीं कर सके, जिसका उन्हें मलाल है। अबरार ने शुक्रवार को उस मैच से जुड़ी कुछ घटना के बारे में बताया है।

अबरार अहमद ने भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल का विकेट लिया था। गिल को आउट करने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया था, वो पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को पसंद नहीं आया था। अबरार अहमद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, ''दुबई में विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ। ये बहुत चुनौतीपूर्ण था और और मैंने उसे चिढ़ाया। मैंने उनसे मेरे ओवर में छक्का मारने के लिए कहा लेकिन वह गुस्सा नहीं हुए। हम सब जानते हैं कि कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन वह अच्छे व्यक्ति भी हैं। कोहली ने मैच के बाद कहा, ''अच्छी गेंदबाजी की', जिसने मेरा दिन बना दिया।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? जानिए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा

अबरार ने कहा, ''मैं कोहली को आदर्श मानकर बड़ा हुआ हूं और अंडर-19 खिलाड़ियों से कहा करता था कि एक दिन मैं उन्हें गेंदबाजी करूंगा। कोहली का फिटनेस शानदार है। जिस तरीके से वह विकेट के बीच में दौड़ते हैं वो देखना शानदार है और और यही बात उन्हें एक अद्वितीय क्रिकेटर बनाती है।''

पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में दसवां वनडे खेल रहे थे। वह पहली बार भारत के खिलाफ खेलने उतरे थे। लेग स्पिनर ने वनडे में अब तक 15 विकेट चटकाए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |