ढिंढोरा नहीं पीटूंगा...पाकिस्तान क्रिकेट के सवाल पर बाबर आजम ने खोया आपा, रिपोर्टर को जमकर सुनाया
- बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह मीडिया के सामने कुछ नहीं बोलेंगे, जो उन्हें बोलना होता है वो बंद कमरे में बोल देते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को टी20 और वनडे सीरीज में धूल चटाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल में काफी बदलाव किए हैं। कप्तान से लेकर कोच तक लगातार अंतराल पर बदले गए हैं, जिससे टीम का प्रदर्शन बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। मैच की पूर्व संध्या पर बाबर आजम से पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर रिपोर्टर ने सवाल पूछा, जिस पर पूर्व कप्तान आपा खोते हुए नजर आए।
पाकिस्तान की टीम भारत और न्यूजीलैंड से हारने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 और फिर वनडे में 0-3 से हारी।
पाकिस्तान सुपर लीग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा, ''टीम का जो मौजूदा प्रदर्शन चल रहा है, किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे, क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है पाकिस्तान टीम में?''
इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कहा, ''जहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं और मैं मीडिया के आगे बैठ कर नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए। मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं। मैं यहां आके ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया पर ये होनी चाहिए, ये मेरी जॉब नहीं है।"