Ravindra Jadeja Breaks Silence on Retirement Speculation After Winning Champions Trophy 2025 Says No unnecessary Rumours रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले- कोई भी..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja Breaks Silence on Retirement Speculation After Winning Champions Trophy 2025 Says No unnecessary Rumours

रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले- कोई भी...

  • भारत के स्टार ऑलाउंडर रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रिटारयमेंट की अटकलों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले- कोई भी...

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया। भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। भारत की जीत के बाद से रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गईं। रोहित और विराट ने रविवार रात को अटकलों पर विराम लगा दिया। वहीं, 36 वर्षीय जडेजा के फ्यूचर प्लान पर अफवाहों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, भारत के स्टार ऑलराउंडर जडेजा अब रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

जडेजा ने कहा कि उनका फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की। जडेजा ने लिखा, ''कोई भी अनावश्यक अफवाह ना फैलाएं, शुक्रिया।" बता दें कि जडेजा 80 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। जडेजा ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में महज 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने टॉम लैथम (34) को एलबीडब्ल्यू किया।

ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी
ये भी पढ़ें:जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कमाल, कैलिस का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
रविंद्र जडेजा इंस्टा स्टोरी
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित ने अपने केरियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई। उन्होंने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |