गाजियाबाद में आई लव यू मम्मी-पापा लिख फंदे पर लटका इकलौता लड़का, हाल ही में पास किया था CGL एग्जाम
गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में मम्मी-पापा को आई लव यू का मैसेज भेजकर इकलौते बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि बेटे ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) की परीक्षा भी पास कर ली थी।

गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में मम्मी-पापा को आई लव यू का मैसेज भेजकर इकलौते बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि बेटे ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) की परीक्षा भी पास कर ली थी। इसके बावजूद उसने आत्महत्या क्यों कर ली, यह समझ में नहीं आ रहा। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। विजयनगर क्षेत्र की आंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले चंद्रभान सागर नोएडा स्थित एक कंपनी में अकाउंटेंट हैं।
चंद्रभान की शादीशुदा बेटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जो हैदराबाद में रहती है। जबकि बेटे 26 वर्षीय कुलदीप सागर उर्फ सनी ने सीजीएल परीक्षा पास कर ली थी। 16 अप्रैल को उसका मेडिकल टेस्ट होना था। पुलिस का कहना है कि बुधवार को चंद्रभान सागर दफ्तर गए थे और उनकी पत्नी परिवार में शादी होने के चलते खरीदारी के लिए दिल्ली गई थी। इस दौरान सनी घर में अकेला था। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे सनी ने मम्मी-पापा के मोबाइल पर सॉरी मम्मी-पापा और आई लव यू मम्मी-पापा के मैसेज भेजे।
साथ ही मोहल्ले में रहने वाले दोस्त गौरव को भी मैसेज भेजा। इसमें उसने लिखा कि दोस्त अब मेरे मम्मी-पापा का तुम ही ध्यान रखना। इसके बाद सनी ने फांसी लगा ली। गौरव ने जब सनी का मैसेज देखा तो वह उसके घर की ओर दौड़ा। घर पहुंचने पर गौरव को सनी फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे फंदे से उतारकर यशोदा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने जांच की, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद न होने के कारण आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल सकी। वहीं, इकलौते बेटे द्वारा फांसी लगाए जाने से सनी के परिजन भी हैरान हैं। उनका कहना है कि होनहार बेटे ने आत्महत्या कर ली है, इसका उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है। एसीपी का कहना है कि सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।