Sanjiv Goenka on Rishabh Pant LSG Owner admit Rs 27 crore was a little more but says he is team man and match winner 27 करोड़ रुपये ऋषभ पंत के लिए थोड़े से ज्यादा… IPL ऑक्शन के बीच ये क्या बोल गए संजीव गोयनका?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjiv Goenka on Rishabh Pant LSG Owner admit Rs 27 crore was a little more but says he is team man and match winner

27 करोड़ रुपये ऋषभ पंत के लिए थोड़े से ज्यादा… IPL ऑक्शन के बीच ये क्या बोल गए संजीव गोयनका?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को टीम मैन बताया है, लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि पंत के लिए 27 करोड़ थोड़े ज्यादा थे। पंत को एलएसजी ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on
27 करोड़ रुपये ऋषभ पंत के लिए थोड़े से ज्यादा… IPL ऑक्शन के बीच ये क्या बोल गए संजीव गोयनका?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। एलएसजी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया था और बाद में उन पर बोली भी नहीं लगाई। वहीं, ऋषभ पंत को खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ये तो माना कि पंत टीम मैन हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पंत थोड़े से महंगे उनको मिले हैं।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर के सेट के बाद जियोसिनेमा पर बात करते हुए ऋषभ पंत की डील को लेकर संजीव गोयनका ने कहा, "वह टीम मैन हैं, मैच विनर हैं और हमें उनको खरीदकर खुशी हो रही है।" हालांकि, गोयनका ने ये भी कहा, "पंत को 27 करोड़ में खरीदना थोड़ा महंगा है।" लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था। ऐसे में लखनऊ से फाइनल बिड के बारे में पूछा गया।

ये भी पढ़ें:कुछ ही मिनट टिक पाया अय्यर का रिकॉर्ड, पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी

लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगाई। इस बिड को दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई और 27 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के हो गए। वे विकेटकीपर के साथ-साथ लखनऊ को कप्तानी का विकल्प देंगे, लेकिन निकोलस पूरन को टीम ने पहले ही अपना फर्स्ट च्वॉइस रिटेनर के साथ-साथ कप्तान घोषित किया हुआ है। ऐसे में शायद पंत सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वे कप्तानी करते हुए नजर आएं, क्योंकि वे पिछले कुछ सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे। हालांकि, टीम खिताब के करीब एक बार भी उनकी कप्तानी में नहीं पहुंची।