27 करोड़ रुपये ऋषभ पंत के लिए थोड़े से ज्यादा… IPL ऑक्शन के बीच ये क्या बोल गए संजीव गोयनका?
- लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को टीम मैन बताया है, लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि पंत के लिए 27 करोड़ थोड़े ज्यादा थे। पंत को एलएसजी ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। एलएसजी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया था और बाद में उन पर बोली भी नहीं लगाई। वहीं, ऋषभ पंत को खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ये तो माना कि पंत टीम मैन हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पंत थोड़े से महंगे उनको मिले हैं।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर के सेट के बाद जियोसिनेमा पर बात करते हुए ऋषभ पंत की डील को लेकर संजीव गोयनका ने कहा, "वह टीम मैन हैं, मैच विनर हैं और हमें उनको खरीदकर खुशी हो रही है।" हालांकि, गोयनका ने ये भी कहा, "पंत को 27 करोड़ में खरीदना थोड़ा महंगा है।" लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था। ऐसे में लखनऊ से फाइनल बिड के बारे में पूछा गया।
लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगाई। इस बिड को दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई और 27 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के हो गए। वे विकेटकीपर के साथ-साथ लखनऊ को कप्तानी का विकल्प देंगे, लेकिन निकोलस पूरन को टीम ने पहले ही अपना फर्स्ट च्वॉइस रिटेनर के साथ-साथ कप्तान घोषित किया हुआ है। ऐसे में शायद पंत सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वे कप्तानी करते हुए नजर आएं, क्योंकि वे पिछले कुछ सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे। हालांकि, टीम खिताब के करीब एक बार भी उनकी कप्तानी में नहीं पहुंची।