Shubman Gill vs Virat Kohli comparing stats after 111 IPL matches Fans Will Shocked विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 111 IPL मैचों के बाद इतना अंतर! फैंस नहीं कर पाएंगे विश्वास, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill vs Virat Kohli comparing stats after 111 IPL matches Fans Will Shocked

विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 111 IPL मैचों के बाद इतना अंतर! फैंस नहीं कर पाएंगे विश्वास

  • 111 IPL मैचों के बाद शुभमन गिल कै बैटिंग औसत जहां 38.27 का है, वहीं विराट कोहली का 30.96 का था। स्ट्राइक रेट के मामले में गिल कोहली से ज्यादा आगे रहे हैं। कोहली ने 2755 रन 123.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, वहीं गिल ने यह 3521 रन 137.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच 111 IPL मैचों के बाद इतना अंतर! फैंस नहीं कर पाएंगे विश्वास

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में खूब गरज रहा है। विराट आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें तो गिल 7वें पायदान पर हैं। कोहली और गिल इस सीजन 300 से अधिक रन बना चुके हैं। फैंस अकसर गिल में कोहली की झलक देखते हैं और कहा जाता है कि आगामी समय में वह ही भारतीय क्रिकेट की विरासत को संभालते हुए नजर आएंगे। गिल आईपीएल में अभी तक 111 मुकाबले खेल चुके हैं, तो आईए ऐसे में जानते हैं 111 IPL मैच के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के परफॉर्मेंस में क्या अंतर रहा।

ये भी पढ़ें:सुरेश रैना ने धोनी को याद दिलाया CSK की जीत का फॉर्मुला, बोले- ये सबसे वीक टीम

शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। चार सीजन के बाद वे 2022 में गुजरात टाइटन्स में चले गए। गिल ने 2023 में ऑरेंज कैप जीती और टीम में शामिल होने के बाद से ही वे टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। गिल ने अब तक खेले गए 111 आईपीएल मैचों की 108 पारियों में 3521 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने अपने पहले 111 मैचों में 2755 रन ही बनाए थे।

शुभमन गिल इस दौरान स्ट्राइक रेट और औसत के मामले में भी किंग कोहली से आगे नजर आएं।

111 IPL मैचों के बाद शुभमन गिल कै बैटिंग औसत जहां 38.27 का है, वहीं विराट कोहली का 30.96 का था। स्ट्राइक रेट के मामले में गिल कोहली से ज्यादा आगे रहे हैं। कोहली ने 2755 रन 123.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, वहीं गिल ने यह 3521 रन 137.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:जो कोहली-धोनी नहीं कर पाए, वो कारनामा रोहित ने कर दिखाया; इस लिस्ट में नंबर-1

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल ने 2024 सीजन से जीटी कप्तान का पद संभाला। आईपीएल में कप्तान के रूप में यह उनका दूसरा सीजन है। उन्होंने अब तक 20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 11 में जीत मिली है, जबकि नौ में हार का सामना करना पड़ा है।

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011-2012 में भी कुछ मैचों में आरसीबी की अगुआई की थी, लेकिन 2013 के सीजन से उन्हें फूल टाइम कप्तान बना दिया गया। अपने 111वें मैच तक कोहली ने 44 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 21 मैच जीते और 22 में वह हारे थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |