South African pacer Gerald Coetzee ruled out of second Test against Sri Lanka could make comeback after 6 week साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका, चोट के कारण करीब 6 सप्ताह के लिए गेराल्ड कोइट्जे हुए बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South African pacer Gerald Coetzee ruled out of second Test against Sri Lanka could make comeback after 6 week

साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका, चोट के कारण करीब 6 सप्ताह के लिए गेराल्ड कोइट्जे हुए बाहर

  • साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे चोट के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैचों से बाहर हो गए हे। क्वेना मफाका को अफ्रीका ने टीम में शामिल किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on
साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका, चोट के कारण करीब 6 सप्ताह के लिए गेराल्ड कोइट्जे हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे श्रीलका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण गेराल्ड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में भी नहीं खेलेंगे, जोकि 10 दिसंबर से शुरू होकर सात जनवरी तक होगी। तेज गेंदबाज गेराल्ड को मैच के चौथे दिन दिक्कत हुई और इसके बाद वह स्कैन के लिए गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि स्कैन में पता चला है उनकी मांसपेशी में खिंचाव है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक गेराल्ड कोइट्जे की रिकवरी होने में चार से 6 सप्ताह का समय लगेगा। जिसके कारण वह एसए20 लीग के कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं। ये टूर्नामेंट नौ जनवरी से शुरू होगा। वह जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उनका पहला मैच 11 जनवरी को एमआई केपटाउन के खिलाफ होगा।

गेराल्ड का अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर से शुरू होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी प्रारूपों के दौरे से बाहर हो गए हैं।'' कोइट्जे ने पहले टेस्ट में कुल 4 विकेट लिए, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 233 रनों से जीता।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-बुमराह ने नहीं खेला वॉर्म-अप मैच, जानिए क्या कर रहे थे स्टार खिलाड़ी

दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ़्रीका टीम:

तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्वेना मफाका, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटर्सन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरेन।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |