कोविड-19: U-19 टीम के कप्तान रहे ईशान किशन ने की ढाई लाख रुपए की मदद
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ढाई लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। विदित हो कि ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं तथा वे एक अच्छे...

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ढाई लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। विदित हो कि ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं तथा वे एक अच्छे विकेटकीपर एवं बल्लेबाज हैं। अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं। साथ ही वे पटना जिला के लिए निर्वाचन के डिस्ट्रिक आईकान हैं।
पटना निवासी श्री ईशान किशन ने ढाई लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया है। श्री ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं तथा वे एक अच्छे विकेटकीपर एवं बल्लेबाज हैं। #COVID2019 #COVID19 #IndiaFightsCorona #कोरोनाहोगापरास्तअन्नधन_आवास pic.twitter.com/8grbPyGDPx
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 27, 2020
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन की अवधि में व्यक्ति अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने तथा सरकार को मदद करने की अपील की है। इसके अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों तथा डॉक्टरों/स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया है तथा इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण ही देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है ताकि इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। ईशान किशन से पहले सचिन, धोनी, गंभीर से लेकर पीवी सिंधु, सौरव गांगुली जैसे कई खिलाड़ी इस आपदा में लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।