sujan mukherjee Eden Gardens Curator U turn on KKR pitch controversy said Those who are accusing me they are ईडन गार्डन्स पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर क्यूरेटर का यू-टर्न, बोले- जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sujan mukherjee Eden Gardens Curator U turn on KKR pitch controversy said Those who are accusing me they are

ईडन गार्डन्स पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर क्यूरेटर का यू-टर्न, बोले- जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे…

  • सुजान मुखर्जी ने कहा कि पहले मैच के लिए पिच की जरूरत के बारे में किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने नहीं पूछा। अभ्यास के समय एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा। मैंने कहा 'घुमेगा भी और अच्छा चलेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
ईडन गार्डन्स पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर क्यूरेटर का यू-टर्न, बोले- जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे…

आईपीएल 2025 को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी तक का सबसे बड़ा विवाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच का रहा है। बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच को स्पिन फ्रेंडली बनाने की इच्छा जताई थी, मगर पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने इसके लिए इनकार कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बयान दिया है, मगर अब वह अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि किसी अधिकारी या खिलाड़ी ने उन्हें पिच को लेकर कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ें:सदर्न डर्बी में टॉस हारना CSK और RCB के लिए बना है वरदान, आंकड़े दे रहे गवाही

सुजान मुखर्जी ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'पहले मैच के लिए पिच की जरूरत के बारे में किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने नहीं पूछा। अभ्यास के समय एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा। मैंने कहा ‘घुमेगा भी और अच्छा चलेगा।’

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने केकेआर से कभी कुछ मना नहीं किया। हमारे रिश्ते लंबे समय से अच्छे हैं। मैंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार की। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे कुछ नहीं जानते।'

ये भी पढ़ें:विराट फिर हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, CSK के खिलाफ टूटेगा धवन का बड़ा रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “आईपीएल के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी को पिच पर कोई अधिकार नहीं है। जब से मैंने क्यूरेटर के रूप में पदभार संभाला है, यहां की पिचें ऐसी ही रही हैं। यह पहले भी ऐसी ही थी। चीजें अब नहीं बदली हैं और भविष्य में भी नहीं बदलेंगी। आरसीबी के स्पिनरों ने मिलकर चार विकेट लिए। केकेआर के स्पिनरों ने क्या किया?”

उनके इस बयान के बाद हर जगह पिच विवाद को लेकर चर्चा होने लगी थी। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने तो केकेआर को अपना होम ग्राउंड तक बदलने की सलाह दे दी थी।