Tamim Iqbal suffers heart attack while playing Cricket तमीम इकबाल को क्रिकेट मैच खेलते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल से लौटते समय…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tamim Iqbal suffers heart attack while playing Cricket

तमीम इकबाल को क्रिकेट मैच खेलते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल से लौटते समय…

  • बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज तमीम इकबाल को एक घरेलू क्रिकेट मैच खेलते समय हार्ट अटैक आया। उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
तमीम इकबाल को क्रिकेट मैच खेलते समय आया हार्ट अटैक, अस्पताल से लौटते समय…

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल से जुड़ी एक बड़ी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है। तमीम इकबाल को सोमवार को सावर में ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा। तमीम इकबाल को जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

36 वर्षीय बल्लेबाज बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे। वे टीम के कप्तान हैं। इसी टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक मैदान पर सीने में तकलीफ महसूस हुई। मैदान पर चिकित्सा सहायता दिए जाने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके कुछ टेस्ट हुए तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया था।

ये भी पढ़ें:आज दिल्ली और लखनऊ के बीच टक्कर, इस तरह देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

क्रिकबज के मुताबिक, बीसीबी के डॉक्टर ने बताया, "तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई और ईसीजी किया गया। थोड़ी समस्या थी और कई बार आप तुरंत समझ नहीं पाते (दिल की स्थिति क्या है)। पहले ब्लड टेस्ट में, एक समस्या थी। उन्होंने कहा कि वह असहज महसूस कर रहे थे और ढाका वापस जाना चाहते थे।"

डॉक्टर ने आगे बताया, "एक एम्बुलेंस को बुलाया गया और जब वह अस्पताल से मैदान पर लौट रहे थे, तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल लाया गया और ऐसा लगा कि उन्हें बहुत बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। अब उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।" यह समझा जाता है कि तमीम का ऑपरेशन किया जा रहा है और उनके दिल में एक रिंग (एक स्टेंट, एक छोटी जालीदार ट्यूब जो संकरी या अवरुद्ध कोरोनरी धमनी में डाली जाती है, ताकि उसे खुला रखा जा सके और उचित रक्त प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके) लगाई जाएगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |