Tanmay Srivastava will be an umpire in IPL 2025 who was part of U19 World Cup 2008 squad along with Virat Kohli विराट कोहली का साथी रहा ये क्रिकेटर करेगा IPL 2025 में अंपायरिंग, हो गया आधिकारिक ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tanmay Srivastava will be an umpire in IPL 2025 who was part of U19 World Cup 2008 squad along with Virat Kohli

विराट कोहली का साथी रहा ये क्रिकेटर करेगा IPL 2025 में अंपायरिंग, हो गया आधिकारिक ऐलान

  • तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में अंपायर की भूमिका में होंगे, जो विराट कोहली के साथ अंडर-19 विश्व कप 2008 टीम का हिस्सा थे। वे फाइनल में खेले थे और 46 रनों की पारी उन्होंने टीम के लिए खेली थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली का साथी रहा ये क्रिकेटर करेगा IPL 2025 में अंपायरिंग, हो गया आधिकारिक ऐलान

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साल 2008 में अंडर19 विश्व कप जीता था। उस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। उस टीम में विराट कोहली के साथी रहे और फाइनल में दमदार पारी खेलने वाले एक खिलाड़ी को अब हम आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए देखेंगे। इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि तन्मय श्रीवास्तव हैं, जो इस साल आईपीएल में अंपायर की भूमिका में होंगे।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर उतरकर 46 रनों की दमदार पारी खेलने वाले तन्मय श्रीवास्तव करीब पांच साल पहले इस खेल को अलविदा कह चुके हैं। इसके बाद से वे अंपायर की भूमिका घरेलू क्रिकेट में निभा रहे हैं, जबकि इस बार उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अंपायर के तौर पर चुना है। इस बात का आधिकारिक ऐलान यूपीसीए ने किया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में ऑफिशिएट करेंगे। यहां तक कि वे आईपीएल भी खेल चुके हैं। 2008 और 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 7 मैच खेले थे। उनकी 3 पारियों में वे सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। इनमें से भी सात रन एक ही मैच में बनाए थे। वे ना तो एक भी चौका और ना ही एक भी छक्के जड़ पाए थे।

ये भी पढ़ें:अश्विन के आते ही क्रिस गेल के कांपने लगते थे पैर, श्रीकांत का बड़ा दावा

हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट का उनको अच्छा खासा अनुभव है। वे 90 फर्स्ट क्लास और 44 लिस्ट ए मैचों के अलावा 34 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 4918 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 1728 रन बनाए हैं। 649 रन कुल उन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। आखिरी प्रोफेशनल मैच उन्होंने साल 2020 में खेला था। रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग में भी वे खेल चुके हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |