Nine MKVN Students Shine in Science Olympiad Winning Gold Medals ओलंपियाड में एमकेवीएन ग्रुप के बच्चों ने मारी बाजी, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsNine MKVN Students Shine in Science Olympiad Winning Gold Medals

ओलंपियाड में एमकेवीएन ग्रुप के बच्चों ने मारी बाजी

साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की ओर से फरवरी माह में विभिन्न विद्यालयों सहित एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड़ व एमकेवीएन स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 10 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
ओलंपियाड में एमकेवीएन ग्रुप के बच्चों ने मारी बाजी

साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन की ओर से फरवरी माह में विभिन्न विद्यालयों सहित एमकेवीएन एजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड व एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में विज्ञान, गणित, जी के और अंग्रेजी विषय में ओलपिंयाड का आयोजन किया गया था। कुछ दिन पूर्व ओलंपियाड का परिणाम घोषित किया गया। ओलंपियाड में एमकेवीएन ग्रुप के 9 बच्चों ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। फाउंडेशन की ओर से गुरूवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए एमकेवीएन ग्रुप के कार्यकारी निदेशक मयंक कोठारी ने बताया कि ओलंपियाड में एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल देवी रोड के रियांश, शिवांगी, श्रावी, अयांश घिल्डियाल, मनस्वी, सुहाना नेगी व शिवांश रावत ने गणित एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी की अर्षिया व त्रिषा ने गणित व अनय काला ने अंग्रेजी में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवांवित किया है। वहीं छात्रों के अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर कविता रावत, रेखा नेगी, मंजू असवाल,ममता नेगी, ज्योति कुलाश्री और अरूण असवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।