VIDEO Virat Kohli danced in the dressing room after victory over CSK showed his amazing moves VIDEO: CSK पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में थिरके विराट कोहली, दिखाए अपने शानदार डांस मूव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VIDEO Virat Kohli danced in the dressing room after victory over CSK showed his amazing moves

VIDEO: CSK पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में थिरके विराट कोहली, दिखाए अपने शानदार डांस मूव

  • मैच के बाद किंग कोहली ड्रेसिंग रूम में थिरकते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कुछ शानदार डांस मूव्स भी दिखाए जिसका वीडियो आरसीबी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: CSK पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में थिरके विराट कोहली, दिखाए अपने शानदार डांस मूव

शुक्रवार, 28 मार्च की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम रही। आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर पर 50 रनों से धूल चटाई। 17 साल के लंबे अंतराल के बाद बेंगलुरु की टीम चेपॉक के किले को भेदने में कामयाब रही है। टीम की इस जीत के बाद स्टार प्लेयर विराट कोहली का उत्साह चरम पर था। मैच के बाद किंग कोहली ड्रेसिंग रूम में थिरकते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान कुछ शानदार डांस मूव्स भी दिखाए जिसका वीडियो आरसीबी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें:CSK के इन दो फैसलों से वॉटसन हैं हैरान, धोनी के साथ-साथ गायकवाड़ को भी लपेटा

विराट कोहली के अलावा वीडियो में आरसीबी के अन्य खिलाड़ी भी इस जीत को इंज्वॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी देखें वीडियो-

विराट कोहली बल्ले से तो ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए थे, मगर फील्डिंग के दौरान उनका जोश देखने लायक था। वह आरसीबी के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, ऐसे में वह कप्तान रजत पाटीदार की भी काफी मदद करते आए।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर 196 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेजबान सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 146 ही रन बना पाई। आरसीबी ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद चेन्नई को उन्हीं के घर पर हराया।