virat kohli chat with Dinesh Karthik goes viral during match between rcb vs dc rajat Patidar कप्तान रजत पाटीदार से विराट कोहली की हुई अनबन? दिनेश कार्तिक ने सुनी शिकायत; देखिए वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli chat with Dinesh Karthik goes viral during match between rcb vs dc rajat Patidar

कप्तान रजत पाटीदार से विराट कोहली की हुई अनबन? दिनेश कार्तिक ने सुनी शिकायत; देखिए वीडियो

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक से बातचीत करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान रजत पाटीदार से विराट कोहली की हुई अनबन? दिनेश कार्तिक ने सुनी शिकायत; देखिए वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने शुरुआती झटके दिए थे लेकिन केएल राहुल की नाबाद 93 रन की पारी ने बेंगलुरु से जीता हुआ मैच छीन लिया। हालांकि मैच के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी चीज से नाखुश दिखे और दिनेश कार्तिक से शिकायत करते हुए नजर आए। फैंस का मानना है कि शायद वह कप्तान रजत पाटीदार से नाराज हुए थे।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 15वें ओवर में केएल राहुल ने जोश हेजलवुड के ओवर में 22 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। आरसीबी इस ओवर से ऊबर नहीं सकी और दिल्ली ने फिर आसानी से जीत हासिल की। राहुल और स्टब्स ने 111 रनों की साझेदारी की।

16वें ओवर के दौरान बाउंड्री लाइन के पास विराट कोहली टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि वह काफी गुस्से में दिखे। वह किसी चीज को लेकर काफी नाखुश थे। वहीं फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद कोहली कप्तान रजत पाटीदार के फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर नाराज थे।

ये भी पढ़ें:बतौर कप्तान पिछली बार कब खेलने उतरे थे एमएस धोनी? CSK को दिलाई थी पांचवीं ट्रॉफी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिनेश कार्तिक से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। कमेंटेटरों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर कोहली या दिनेश कार्तिक के पास आरसीबी कप्तान के लिए कोई सुझाव है, तो उन्हें उनके पास जाकर मैसेज देना चाहिए।

पहले फील्डिंग चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिए। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |