पापाराजी पर भड़के अभिषेक बच्चन, करीब आए, आंखों में आंखें डालकर घूरा और फिर...
- अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ दिवंतग दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, जहां बार-बार पाराराजी के डिस्टर्ब करने पर एक्टर भड़क गए।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन जब मनोज कुमार के फ्यूनरल में शरीक होने पहुंचे तो वहां उनकी तस्वीरें लेने के लिए पापाराजी के भीड़ जमा हो गई। मुंबई के जुहू में दिवंगत एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान बार-बार तस्वीरें खींचने की वजह से अभिषेक बच्चन थोड़े अपसेट हो गए। एक वायरल वीडियो में उन्हें एक पापाराजी पर नाराजगी जाहिर करते देखा जा सकता है। मामला बढ़े उससे पहले एक बुजुर्ग फोटोग्राफर अभिषेक को शांत कराते हैं।
अभिषेक बच्चन को क्यों आया गुस्सा?
जिस दौरान अमिताभ बच्चन दिग्गज राइटर सलीम खान के साथ मुलाकात कर रहे थे, उसी बीच अभिषेक बच्चन उनके पीछे चल रहे थे। लेकि फोटोग्राफर्स के इस गमगीन मौके पर भी बार-बार तस्वीरें खींचने और आवाजें देने के वजह से अभिषेक को गुस्सा आ गया और उन्होंने पापाराजी को सख्ती से हैंडल किया। वायरल वीडियो में अभिषेक को फोटोग्राफर के काफी करीब जाकर उनकी आंखों में आंखें डालकर कुछ कहते देखा जा सकता है। मामला बिगड़ता देख एक सीनियर फोटोग्राफर सिचुएशन को संभालता है।
कमेंट सेक्शन में पब्लिक का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में हालांकि लोगों को अभिषेक बच्चन का यूं फोटोग्राफर्स पर नाराज होना रास नहीं आया। एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक बच्चन के इस बर्ताव पर लिखा- शायद वह जया बच्चन की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि जया बच्चन फोटोग्राफर्स के साथ अपने रूखे बर्ताव के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। कई बार जया बच्चन को किसी फैमिली मेंबर के साथ जाने के दौरान फोटोग्राफर्स पर इस बात के लिए नाराज होते देखा जा सकता है कि वो बिना परमिशन उनकी तस्वीरें ले रहे हैं।
चर्चा में रही अमिताभ-सलीम की मुलाकात
बता दें कि दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल को बढ़ती उम्र के चलते होने वाली समस्याओं के चलते निधन हो गया। मनोज कुमार ने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर की उम्र 87 साल थी और उन्होंने सिनेमा जगत को कई कमाल की फिल्में दीं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान अमिताभ बच्चन और सलीम खान का मिलना एक यादगार लम्हा रहा। दोनों का गले लगना और एक दूसरे को ग्रीट करना इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।