कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में मनाया जश्न, ट्रैविस हेड के विकेट पर वायरल हुआ रिएक्शन
- जब-जब विराट कोहली मैदान पर उतरते हैं तब-तब दर्शकों की एक नजर अनुष्का शर्मा पर भी होती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच से दोनों का रिएक्शन चर्चा में रहा।

विराट कोहली का विकेट जाने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन पिछले दिनों चर्चा में रहा था। लेकिन अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में विराट कोहली ने जो कमाल किया, उसने अनुष्का शर्मा समेत पूरे देश का दिल जीत लिया। चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 का सेमी फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इसमें हिन्दुस्तानी खेमे के लिए ट्रैविस हेड एक बड़ी चुनौती थे। लेकिन जैसे ही उनका विकेट गया, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं था।
सोशल मीडिया पर वायरल विराट का सेलिब्रेशन
वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर शुभमन गिल ने ट्रैविस हेड का कैच लपका था, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो गया विराट कोहली का सेलिब्रेशन स्टाइल। विराट कोहली के साथ-साथ कैमरा अनुष्का शर्मा की तरफ भी घूमा। जो कुर्सी से उठकर अपने पति विराट कोहली के लिए तालियां बजा रही थीं। व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जींस में काला चश्मा लगाए अनुष्का शर्मा की क्लिप भी विराट कोहली के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में विराट कोहली के भाई के साथ बैठी हुई थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल अनुष्का का रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रैविस हेड का विकेट जाने के बारे में X पोस्ट में लिखा- फाइनली पूजा सफल हो गई। वहीं दूसरे ने लिखा- विराट और अनुष्का ने साथ में ट्रैविस का विकेट जाने का जश्न मनाया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ मैंच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने थे और इस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा था। विराट का विकेट जाने पर अनुष्का ने अपने माथे पर हाथ रख लिया था। मालूम हो कि विराट का विकेट जाने के लिए लंबे वक्त से फैंस अनुष्का को ट्रोल करते रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।