Anupama Upcoming Twists Prem to Know How Mother Gayatri Died Begs Mother Khyati Anupama Twists: ख्याति की वजह से नहीं गई गायत्री की जान, सच खुलेगा को मां से माफी मांगेगा प्रेम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twists Prem to Know How Mother Gayatri Died Begs Mother Khyati

Anupama Twists: ख्याति की वजह से नहीं गई गायत्री की जान, सच खुलेगा को मां से माफी मांगेगा प्रेम

  • Anupama Upcoming Twists: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम को पहली बार पता चलेगा कि उसकी मां की मौत की जिम्मेदार उसकी सौतेली मां नहीं है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Twists: ख्याति की वजह से नहीं गई गायत्री की जान, सच खुलेगा को मां से माफी मांगेगा प्रेम

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में राघव और मोहित की एंट्री के बाद कहानी में कई ट्विस्ट आए। एक तरफ जहां अनुपमा की जिंदगी में तूफान आ गया वहीं दूसरी तरफ मोहित ने प्रेम की जिंदगी में तूफान खड़ा कर दिया। वक्त गुजरने के साथ प्रेम को भी पता चल गया कि मोहित का असली नाम आर्यन है और वह उसकी सौतेली मां ख्याति का सगा बेटा है। ख्याति भी यह समझ चुकी है कि आर्यन जिसे उसने बहुत छोटी उम्र में छोड़ दिया था, वो जानता है कि ख्याति उसकी मां है और अब बदला लेने आया है।

ख्याति की एक नहीं सुनेगा कोठारी परिवार

अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को कहानी में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा और राही इस बात के लिए ख्याति को राजी कर लेंगे कि वो अपने पति पराग को सब सच बता देगी, लेकिन उसके पहुंचने से पहले आर्यन पूरे कोठारी परिवार को अपने झांसे में ले लेगा और फिर प्रेम से लेकर पराग और वसुंधरा तक सभी ख्याति के खिलाफ हो जाएंगे। ख्याति कहेगी कि उसे अपनी बात रखने का मौका दिया जाए लेकिन पराग उसकी एक नहीं सुनेगा और कहेगा कि अब बोलने को बचा ही क्या है।

राही और अनुपमा करेंगी ख्याति का सपोर्ट

पराग जब अपनी पत्नी ख्याति से चले जाने को कहेगा तब राही उसका पक्ष लेगी और कहेगी कि मां कहीं नहीं जाएंगी। राही कहेगी कि ख्याति को भी अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। प्रेम जो कि पहले ही आर्यन की बातों में आ चुका है, वो कहेगा कि ख्याति ने राही और अनुपमा को अपनी बातों में उलझा लिया है, लेकिन राही और अनुपमा ख्याति के साथ खड़ी रहेंगी। बाकी परिवार आर्यन, जो कि कल का आया हुआ लड़का है, उसकी बातों में यकीन करेगा और ख्याति की एक नहीं सुनेगा।

प्रेम के सामने आएगा गायत्री की मौत का सच

पराग कोठारी अपनी पत्नी ख्याति को असली विलेन बताएगा जिसकी वजह से आर्यन जेल गया। पराग भावुक हो जाएगा और रोने लगेगा, तब प्रेम उसे संभालेगा। लेकिन इस बीच एक पॉजिटिव एंगल भी आएगा जब चीजें बदलेंगी और आखिरकार प्रेम और ख्याति एक होंगे। जब ये सारी बातें खुल ही रही होंगी और अतीत के पन्ने उलटे ही जा रहे होंगे तब प्रेम को पहली बार पता चलेगा कि उसकी बायलॉजिकल मदर गायत्री की मौक की जिम्मेदार उसकी सौतेली मां ख्याति नहीं है। प्रेम को पता चलेगा कि ख्याति ने कभी उसकी मां और उसके पिता के बीच में दरार नहीं डाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।