अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर ने बताया कैसा था ग्रैंड सेलिब्रेशन का माहौल
- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की तस्वीरें खींचने वाले सेलेब्रिटी फोटोग्राफ जोसफ ने इस ग्रैंड शादी क्र बारे में बात की है। जोसफ ने बताया शादी एक हाउस पार्टी की तरह थी जिसमें सब एन्जॉय कर रहे थे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे यादगार दिनों में से एक हैं। दोनों ने दुनिया की चोरी से इटली जाकर सात फेरे लिए थे। अब दोनों की शादी की तस्वीरें खींचने वाले सेलेब्रिटी फोटोग्राफर जोसफ राधिक ने इस ग्रैंड शादी के बारे में बातचीत की। जोसफ ने इस शादी को परफेक्ट बताते हुए कहा कि ये कोई हाउस पार्टी की तरह थी जिसमें सिर्फ 40 लोग ही शामिल थे और सभी ने इस शादी को अच्छे से एन्जॉय किया।
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान जोसफ ने कहा, मेरी शादी भी 2017 में हुई थी और उसी साल मैंने और मेरी टीम ने विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरें खींची थीं। वो सेरेमनी बहुत ही प्राइवेट थी। ऐसा लग रहा था कि वो एक परफेक्ट शादी थी। " फोटोग्राफर ने आगे कहा, "विराट और अनुष्का की शादी किसी हाउस पार्टी की तरह थी, आप जो हो वही बन कर परी एन्जॉय कर सकते हो। विराट और अनुष्का की शादी में सिर्फ 40 बेहद करीबी लोगों को बुलाया गया था। दोनों ने अपने अफेयर को नाम देते हुए दिसंबर 2017 में शादी की थी।
बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी एक विज्ञापन से शुरू हुई थी। दोनों इसी विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहली बार साल 2013 में मिले थे। दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में इटली में जाकर शादी कर ली। ये शादी बेहद प्राइवेट थी जिसमें करीबी लोग शामिल हुए थे। जनवरी 2021 में इस जोड़े ने बेटी वामिका को जन्म दिया और पिछले साल फरवरी बेटे अकाय के पेरेंट्स बने। अनुष्का, लंबे समय से फिल्मों से गायब अपने बच्चों की देखरेख कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।