Dhanashree Verma Re Posts Note On Life Imitating Art After Divorce From Yuzvendra Chahal शादी के बाद मिला धोखा? धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Re Posts Note On Life Imitating Art After Divorce From Yuzvendra Chahal

शादी के बाद मिला धोखा? धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच अब धनश्री का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उनका एक मैसेज है और सब इस बारे में बात कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद मिला धोखा? धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक के बाद शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। जिस दिन धनश्री का तलाक हुआ, उसी दौरान उनका नया गाना रिलीज हुआ। इस गाने में दिखाया गया है कि कैसे धनश्री के किरदार का पति उसे टॉर्चर करता है और किसी दूसरी लड़की के साथ रिलेशन रखता है। अब धनश्री की दोस्त ने उनका वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा लिखा है जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या लिखा मैसेज में

दरअसल, धनश्री का गाना शेयर कर दोस्त ने लिखा, 'आर्ट को फॉलो करती है लाइफ, लेकिन फिर भी बेस्ट है।' धनश्री ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

बता दें कि जब दोनों तलाक के लिए कोर्ट गए थे तब दोनों ने मास्क पहना हुआ था। चहल वहीं जाते हुए जैकेट पहनकर गए थे और आते हुए उन्होंने जैकेट उतार दी थी और जो टी शर्ट उन्होंने पहनी थी उसमें लिखा था, आप अपने शुगर डैडी बनो।

4.75 करोड़ की एलिमनी

पहले खबर आ रही थी कि धनश्री ने एलिमनी के लिए 60 करोड़ की डिमांड की है। हालांकि एक्ट्रेस के परिवार वालों ने इस खबर को गलत बताया था। हालांकि तलाक के बाद खबर आई कि चहल ने धनश्री को एलिमनी के लिए 4.75 करोड़ दिए हैं।

वैसे बता दें कि दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और साल 2022 से ही दोनों अलग रह रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करते रहते थे। वहीं कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरें आईं जब चहल ने सोशल मीडिया से शादी की सभी फोटोज को डिलीट कर दिया था।

ऑफिशियली तलाक से पहले युजवेंद्र का नाम आर जे महावश के साथ भी जुड़ रहा है। दोनों साथ में काफी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में चहल उनके साथ ही पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।