Disha Patani Sister Khushboo Saved Girl Child Video Goes Viral Praised Fans एक्स-आर्मी ऑफिसर हैं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, किया ऐसा काम कि हर तरफ हो रही तारीफ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDisha Patani Sister Khushboo Saved Girl Child Video Goes Viral Praised Fans

एक्स-आर्मी ऑफिसर हैं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, किया ऐसा काम कि हर तरफ हो रही तारीफ

  • खुशबू ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक नवजात बच्ची खंडहर जैसी नजर आ रही जगह पर, जमीन पर लेटा नजर आ रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
एक्स-आर्मी ऑफिसर हैं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, किया ऐसा काम कि हर तरफ हो रही तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी एक एक्स आर्मी ऑफिसर हैं। खुशबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रहीं खुशबू ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उन्होंने बरेली में अपने घर के करीब एक लावारिस छोड़ दिए गए बच्चे को बचाया और वादा किया कि वह उसका ख्याल रखेंगी। खुशबू पाटनी ने जो किया उसकी सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

दिशा की बहन ने किया काबिल-ए-तारीफ काम

खुशबू ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक नवजात बच्ची खंडहर जैसी नजर आ रही जगह पर, जमीन पर लेटा नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि खुशबू इस जगह पर पहुंचती हैं और बच्ची को उठा लेती हैं। यह बच्ची रोने लगती है और तब खुशबू उसे चुप कराती हैं। जब बच्ची कम्फर्टेबल हो जाती है तो खुशबू उसे अपनी बाहों में उठाती हैं और साथ ले जाती हैं। वीडियो के आखिर में खुशबू वीडियो बना रहे शख्स से बच्ची के चेहरे पर फोकस करने को कहती हैं।

खुशबू पाटनी ने वीडियो में लोगों से की अपील

खुशबू पाटनी कहती हैं, "अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्ची है, तो हमें बताइए कैसे इस बच्ची को माता-पिता इस सुनसान जगह छोड़ गए हैं। धिक्कार है ऐसे मां-बाप पर।" यह कहते हुए खुशबू पटानी वीडियो बंद कर देती हैं और लोगों से अपील करती हैं कि बच्ची की पहचान करने में मदद करें। वीडियो के कैप्शन में खुशबू ने लिखा, "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। उम्मीद है कि इसकी अथॉरिटीज पूरे नियम कायदे कानून के साथ इसका ख्याल रखेंगी।" खुशबू ने वीडियो में बरेली पुलिस, योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग किया है।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

दिशा पाटनी की बहन ने लिखा कि प्लीज देश की बेटियों को बचाइए। यह सब कब तक चलेगा? मैं पक्का करूंगी कि यह बच्ची सही हाथों में जाए। ताकि उसकी आगे की जिंदगी खुशहाल हो सके। खुशबू को इस वीडियो के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "सिपाही हमेशा ड्यूटी पर होता है। आपको सलाम है मैम।" भूमि पेडनेकर ने लिखा, "ईश्वर उस पर और तुम पर अपनी कृपा बनाए रखे।" एक फैन ने लिखा कि भले ही वो आर्मी से रिटायर हो गई है, लेकिन वो हमेशा देश की जवान रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।