Emraan Hashmi Announces Re Release Of Awarapan Fans Ask For Second Part इमरान हाशमी की आवारापन होगी री रिलीज, वीडियो देख फैंस बोले- हमें दूसरे पार्ट का इंतजार, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Announces Re Release Of Awarapan Fans Ask For Second Part

इमरान हाशमी की आवारापन होगी री रिलीज, वीडियो देख फैंस बोले- हमें दूसरे पार्ट का इंतजार

इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन से जुड़ा वीडियो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसको लेकर फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए हैं। वे जानना चाहते हैं कि आखिर फिल्म री रिलीज हो रही या दूसरा पार्ट आ रहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
इमरान हाशमी की आवारापन होगी री रिलीज, वीडियो देख फैंस बोले- हमें दूसरे पार्ट का इंतजार

पिछले कुछ समय से पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। कई फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की जा रही है। अब एक और फिल्म की री रिलीज का अपडेट आया है। दरअसल, काफी समय से ऐसी अफवाह आ रही थी कि जन्नत और आवारापन को री रिलीज किया जा सकता है। अब इन सबके बीच इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में दिखता है कि इमारन, पिंजरे से सफेद कबूतर को उड़ाते हैं। इसके बाद सिर्फ इमरान की आंखों को दिखाया जाता है। इमरान बोलते हैं कि मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है।

लोगों के रिएक्शन

अब फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि या तो फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा रहा है या फिर आवारापन 2 आएगी। वैसे बता दें कि यह री रिलीज की अनाउंसमेंट ही है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आवारापन 2 को लेकर आएं। एक ने लिखा कि ये री रिलीज हो या आवारापन 2, हम आवारापन के फैंस दोनों में खुश हैं। एक ने लिखा कि इसका बेसब्री से इंतजार है।

आवारापन की बात करें तो इसमें शिवम नाम के शख्स की स्टोरी को दिखाया है जिसमें वह अपनी पुरानी लवर के निधन के लिए खुद को माफ नहीं कर पाता है। इसके बाद वह गैंगस्टर मलिक के साथ काम करना शुरू कर देता है।

आवारापन बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं थी, लेकिन बाद में ऑडियंस से इसे पॉपुलैरिटी मिली और इसके गाने आज भी पॉपुलर हैं। लास्ट इमरान फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।