huma qureshi starrer maharani season 4 teaser out watch here Maharani 4 Teaser: रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी इस बार हिलाएंगी सत्ता, दमदार टीजर आउट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhuma qureshi starrer maharani season 4 teaser out watch here

Maharani 4 Teaser: रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी इस बार हिलाएंगी सत्ता, दमदार टीजर आउट

  • हुमा कुरैशी की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बार रानी भारती अपने परिवार बिहार के लिए सत्ता हिलाने वाली है। टीजर में एक्ट्रेस के दमदार डायलॉग ने किया इम्प्रेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
Maharani 4 Teaser: रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी इस बार हिलाएंगी सत्ता, दमदार टीजर आउट

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी के पिछले तीनों सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला है। अब चौथे सीजन का इंतजार भी खत्म है। मेकर्स ने महारानी सीजन 4 का टीजर शेयर करते हुए बता दिया है कि इस बार रानी भारती का किरदार पहले से ज्यादा ताकतवर और सत्ता में अपनी पहचान छोड़ने वाला है। इस टीजर में हुमा कहती हैं, “किसी ने हमको गवारन कहा तो किसी ने हत्यारन तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री। लेकिन हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है काहे की बिहार ही हमरा असली परिवार है। और अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।”

सोनीलिव की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी एक राजनीतिक ड्रामा है जिसकी शुरुआत साल 2021 में हुई थी।पहले सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला। सीरीज की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हुमा कुरैशी ने रानी भारती का दमदार किरदार निभाया है। उनके साथ सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। पहले तीन सीजन ने न केवल ऑडियंस का ध्यान खींचा बल्कि क्रिटिक्स से भी शानदार प्रतिक्रिया पाई।

अब महारानी सीजन 4 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी। पिछले सीजन में जहां सत्ता संघर्ष, विश्वासघात और रानी भारती के राजनीतिक सफर को दिखाया गया था, वहीं इस बार कहानी और भी रोमांचक मोड़ ले सकती है। नए सीजन में देखना मजेदार होगा कि इस बार रानी भारती किन नई चुनौतियों का सामना करेगी। महारानी 4 की रिलीज डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।