Saharanpur Schools Face Action as Student Attendance Drops Below 40 सख्ती: विद्यार्थियों की कम हाजिरी पर 14 प्रधानाचार्यों पर गाज, वेतन रोका, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Schools Face Action as Student Attendance Drops Below 40

सख्ती: विद्यार्थियों की कम हाजिरी पर 14 प्रधानाचार्यों पर गाज, वेतन रोका

Saharanpur News - सहारनपुर जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति लगातार कम हो रही है। शिक्षा विभाग ने 14 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्णय लिया है। जिले में 1438 बेसिक स्कूल हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 16 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती: विद्यार्थियों की कम हाजिरी पर 14 प्रधानाचार्यों पर गाज, वेतन रोका

सहारनपुर जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति लगातार कम होती जा रही है। विभाग द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो 14 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का निर्णय लिया गया है। साथ ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए है।

जिले में 1438 बेसिक स्कूल संचालित है, जिनमें करीब दो लाख विद्यार्थी पंजीकृत है। कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति का आंकड़ा 40 फीसदी से भी कम है। इसको लेकर शिक्षा विभाग चिंतित है। विभागीय अधिकारियों की माने तो कई बार स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को निर्देशित किया, लेकिन स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद 14 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है, यह लगातार स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में विफल साबित हुए है। विभाग का मानना है कि बच्चों की उपस्थिति केवल एक संख्या नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा हुआ मुद्दा है। यदि बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, तो न केवल उनका शैक्षिक विकास प्रभावित होगा, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मिड-डे मील, ड्रेस, किताबों और छात्रवृत्ति का भी उद्देश्य अधूरा रह जाएगा। यह कदम शैक्षिक अनुशासन को सुदृढ़ करने का काम करेगा।

91 फीसदी तक कम मिली विद्यालयों में उपस्थिति

स्कूल उपस्थिति

1.यूपीएस रामकिशन परमहंस (नगर) 9.14 फीसदी

2.प्राथमिक विद्यालय मदरसा (नगर) 30.38 फीसदी

3.यूपीएस नजोली (बलियाखेड़ी) 33.02 फीसदी

4.यूपीएस काटला नवीन (सरसावा) 33.11 फीसदी

5.पीएस घटेड़ा (सरसावा) 33.33 फीसदी

6.यूपीएस दाबकी जौनरदर (बलियाखेड़ी) 36.71 फीसदी

7.यूपीएस अंबेहटा शेख (देवबंद) 36.84 फीसदी

8.यूपीएस घटेड़ा (सरसावा) 37.80 फीसदी

9.पीएस जंधेड़ा (गंगोह) 38.46 फीसदी

10.यूपीएस चौरा खुर्द (पुंवारका) 38.53 फीसदी

11.यूपीएस दूधगढ़ (सरसावा) 39.10 फीसदी

12.यूपीएस हसनपुर बलसवा (बलियाखेड़ी) 39.44 फीसदी

13.यूपीएस कमेशपुर (पुंवारका) 39.44 फीसदी

14.यूपीएस बेहट (सढ़ोली कदीम) 39.91 फीसदी

वर्जन

स्कूलों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और जिन विद्यालयों में उपस्थिति कम पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल 14 स्कूलों के प्रिंसिपलों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

-कोमल, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।