IPL 2025 Suspended India Pak tension Preity Zinta says back home after Dharamsala stadium evacuation apologises to fans प्रीति जिंटा ने पोस्ट लिख की रेलवे को कहा थैंक्यू, क्यों फैंस से मांगी माफी?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIPL 2025 Suspended India Pak tension Preity Zinta says back home after Dharamsala stadium evacuation apologises to fans

प्रीति जिंटा ने पोस्ट लिख की रेलवे को कहा थैंक्यू, क्यों फैंस से मांगी माफी?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच को बीच में ही बंद करवा दिया गया था। स्टेडियम में मौजूद लोगों को स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया था। उस दिन स्टेडियम में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं। अब प्रीति ने जानकारी दी है कि वो घर पहुंच गई हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा ने पोस्ट लिख की रेलवे को कहा थैंक्यू, क्यों फैंस से मांगी माफी?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के मैच रद्द कर दिए गए थे। अभी ये मैच दोबारा शुरू नहीं हुए हैं। शुक्रवार को धर्मशाला में आईपीएल का मैच खेला जा रहा था, लेकिन बारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। स्टेडियम खाली करवा दिया गया था। उस दिन स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं। अब प्रीति जिंटा ने फैंस को जानकारी दी है कि वो घर पहुंच गई हैं। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी है।

प्रीति जिंटा ने लिखा पोस्ट

प्रीति जिंटा ने रविवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर फैंस को जानकारी दी कि वो अपने घर पहुंच गई हैं। साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में अपने फैंस से तस्वीर ना खिंचवा पाने पर माफी भी मांगी है। प्रीति ने लिखा- "पिछले कुछ क्रेजी दिनों के बाद आखिरकार घर आ गई हूं। भारतीय रेलवे और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को दोनों आईपीएल टीमों और सभी अधिकारियों और परिवारों को सुरक्षित और आरामदायक तरीके से धर्मशाला छोड़ने में मदद करने के लिए दिल से धन्यवाद।"

फैंस से क्यों मांगी माफी

प्रीति जिंटा ने अपने इस पोस्ट में जय शाह को भी धन्यवाद किया है। प्रीति जिंटा ने लिखा, "अंत में स्टेडियम में मौजूद उन सभी लोगों को धन्यवाद कि आपने बिना पैनिक किए और बिना भगदड़ के स्टेडियम खाली किया। आप लोग रॉकस्टार हैं। मुझे माफ करिएगा मैंने उस दिन तस्वीरों के लिए मना किया लेकिन उस वक्त की जरूरत थी सबकी सुरक्षा और ये मेरी ड्यूटी और जिम्मेदारी थी कि मैं सबकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।