kim sharma recalls karan johar did not lie her audition asked heroine kyun banna chahti ho मोहब्बतें के ऑडिशन में करण जौहर को नहीं पसंद आई थीं किम शर्मा, बोले थे- तुम्हें डायलॉग बोलना नहीं आता…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkim sharma recalls karan johar did not lie her audition asked heroine kyun banna chahti ho

मोहब्बतें के ऑडिशन में करण जौहर को नहीं पसंद आई थीं किम शर्मा, बोले थे- तुम्हें डायलॉग बोलना नहीं आता…

  • किम शर्मा ने जब मोहब्बतें साइन की तब उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त छोटी थीं और फिल्मी दुनिया से अनजान थीं। करण जौहर ने उनके मुंह पर कह दिया था कि वह एक्ट्रेस क्यों बनना चाहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
मोहब्बतें के ऑडिशन में करण जौहर को नहीं पसंद आई थीं किम शर्मा, बोले थे- तुम्हें डायलॉग बोलना नहीं आता…

किम शर्मा ने साल 2000 में मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था। उस वक्त वह टीनेजर थीं। किम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका ऑडिशन निखिल आडवाणी और करण जौहर को पसंद नहीं आया था। इतना ही नहीं किम को इंडस्ट्री के बारे में पता नहीं था, न ही उनके घरवाले फिल्में देखते थे।

मां ने कह दिया था ना

कुनिका सदानंद से बातचीत में किम शर्मा बोलीं, YRF ने एक कॉमर्शियल देखा था, जो मैंने उस वक्त किया था। पहले उन्होंने मेरी मां से कॉन्टैक्ट किया लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं था। मेरी मां कुछ नहीं जानती थीं उन्होंने ना कह दिया। मैं ट्रैवल कर रही थी और उन्हें पता भी नहीं था कि मैं कहां हूं।

18 साल में साइन की मोहब्बतें

किम आगे बताती हैं, 'लेकिन मुझे पर्सनली एक कॉल आया फिर मैं गई। मुझे भी नहीं पता था कि मेरे पास इतनी बड़ी अपॉर्च्युनिटी आई है, क्योंकि फिल्में कभी मेरी प्राथमिकता नहीं थीं। जब मैंने मोहब्बतें साइन की तो मैं 18 साल की थी।'

करण को नहीं पसंद आया था ऑडिशन

किम ने बताया कि करण जौहर को उनका ऑडिशन पसंद नहीं आया था। वह बताती हैं, 'मैंने तीन बार ऑडिशन दिया था। एक असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल आडवाणी को दूसरा करण को। उन्होंने मेरा पहला ऑडिशन लिया और मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा इम्प्रेस थे।'

आदित्य को पसंद आया था ऑडिशन

किम ने बताया कि ऑडिशन में करण ने उनसे कहा, 'तुम्हें डांस करना नहीं आता, डायलॉग बोलना नहीं आता, क्यों हिरोइन बनना चाहती हो?' मैंने जवाब दिया कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी मुझे बस कहा गया कि वहां जाओ। नहीं हुआ तो भी कुछ नहीं होता। मेरा तीसरा ऑडिशन आदित्य चोपड़ा ने लिया और उन्हें मैं बहुत पसंद आई थी।'

फिल्मी दुनिया से थीं अनजान

किम ने याद किया कि कैसे जिंदगी का एक चक्र पूरा हुआ और अब वह धर्मा कंपनी के लिए ही काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार वालों को फिल्मों में रुचि नहीं थी। किम को भी तब नहीं पता था कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से मिलना कितनी बड़ी बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।