अजय देवगन की वो हिट फिल्म जो शाहरुख खान ने कर दी थी रिजेक्ट, किंग खान को नहीं पसंद आई थी एंडिंग
- साल 1994 में अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज हुई। यह फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी। अजय देवगन का रोल शाहरुख खान के लिए लिखा गया था। हालांकि, उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

साल 1994 में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन की फिल्म दिलवाले रिलीज हुई थी। इस फिल्म के राइटर करण राजदान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने बताया कि फिल्म में अजय देवगन के किरदार के लिए पहली पसंद इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान थे। हालांकि, उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। वहीं, मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा था कि ये फिल्म फ्लॉप होगी।
शाहरुख खान ने इस वजह से रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में दिलवाले के राइटर करण राजदान ने बताया कि अजय देवगन को रोल फिल्म में शाहरुख खान के लिए लिखा गया था। उन्होंने कहा, "मैं उनके (शाहरुख खान) गया और कहानी सुनाई, और उन्हें पसंद भी आई थी। लेकिन उनकी एक शर्त थी। उनका कहना था कि फिल्म के अंत में हिरोइन दूसरे हीरे के साथ जानी चाहिए। मैं अपनी कहानी को लेकर मजबूत था और एंडिंग में बदलाव करने से मना कर दिया। इसके बदले में शाहरुख खान ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।"
फिर हुई सुनील शेट्टी की कास्टिंग
उस वक्त अजय देवगन फिल्म का पहले से ही हिस्सा थे। वो फिल्म में सुनील शेट्टा वाला किरदार निभा रहे थे। शाहरुख खान ने जब फिल्म को रिजेक्ट किया, तब अजय देवगन को वो रोल ऑफर हुआ। फिर अजय देवगन जो रोल निभा रहे थे, उसकी जगह सुनील शेट्टी को कास्ट किया गया।
सुभाष घई ने करण से क्या कहा था?
करण ने जब लगभग पूरी हो चुकी फिल्म की स्क्रीनिंग की, मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने कहा कि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होगी। उन्होंने कहा कि रवीना टंडन 12 फ्लॉप दे चुकी हैं, और ये उनकी 13वीं फ्लॉप होगी। सुभाष घई से ये बातें सुनने के बाद भी करण ने अपनी स्टोरी में कोई बदलाव नहीं किया।
करण ने बताया कि फिल्म जब हिट साबित हुई तो सुभाष घई ने उन्हें कॉल करके बधाई दी थी। वहीं, शाहरुख खान ने भी उनसे कहा था कि फिल्म की एंडिंग बदलने का उनका सुझाब बेस्ट निर्णय नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।