कुली वाली घटना के बाद 6 साल तक नहीं मिला काम, पुनीत ईस्सर से खौफ खाने लगे थे फिल्ममेकर-एक्टर्स
- पुनीत ईस्सर का एक मुक्का पड़ा था बहुत भारी। अमिताभ बच्चन कई दिन जिंदगी-मौत से जूझते रहे। लेकिन पुनीत को भी 6 साल तक नहीं मिला था काम।

फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूरा देश बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना कर रहा था। दरअसल फिल्म के एक एक्शन सीन को शूट करते हुए पुनीत ईस्सर का मुक्का अमिताभ बच्चन को गलत टाइमिंग की वजह से भारी पड़ गया। बिग बी अस्पताल में भर्ती हो गए और कई दिन तक उनका इलाज चला। एक हालिया इंटरव्यू में पुनीत ने इस किस्से के बारे में बताया कि कैसे इस सीन के बाद फिल्मों में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उन्हें हायर करने से डरने लगे थे।
पुनीत को 6 साल तक नहीं मिला था काम
पुनीत ईस्सर ने डिजिटल कॉमेंट्री के साथ बातचीत में बताया, "उस घटना के बाद लोग मुझसे काफी डरे हुए थे। वो कहने लगे कि यह बंदा 8वीं डिग्री का ब्लैक बेल्ट होल्डर है। लोगों ने मनघड़ंत कहानियां और किस्से बनाने शुरू कर दिए। किसी ने कहा- अगर इतना हल्का पंच अमिताभ बच्चन को इतना भारी पड़ा तो..." यही वजह थी कि जिसके चलते पुनीत ईस्सर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 साल तक बेरोजगार रहे। पुनीत ईस्सर जो उस वक्त शादीशुदा थे और उन्हें अपने परिवार का पेट पालना था, उन्होंने तब भी उम्मीद नहीं छोड़ी।
खाते में 10 फिल्में थीं लेकिन फिर अचानक..
पुनीत ईस्सर ने कहा, "मुझे लगता है कि वो मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी। इसने मुझे एक बेहतर एक्टर और इंसान बनाया।" पुनीत ने बताया कि इसी वक्त के दौरान उन्हें पहली बार अपने असल दोस्तों और दिखावटी लोगों के बीच फर्क भी पता चला। उन्होंने कहा, "वक्त आपको बहुत कुछ सिखाता है। मैंने उस दौरान शांत और शालीन रहना सीखा। एक सेकेंड ने मेरी जिंदगी बदल दी। एक 21 साल का लड़का जिसे अमिताभ बच्चन के अपोजिट विलेन साइन किया गया था। जिसके खाते में तब 10 फिल्में थीं, उसके पास अचानक एक भी फिल्म नहीं बची और कोई काम नहीं था।"
लोग भूल गए पुनीत का हुनर और अचीवमेंट
एक्टर ने बताया कि लोग जैसे भूल ही गए कि मैं एक्टर स्टूडियो का एक ट्रेन्ड कलाकार था जो कि गोल्ड मैडलिस्ट भी था। मैं भाषा और लहजे में प्रोफेसर था। सब कुछ गायब हो गया। मैं अचानक एक फाइटर बन गया। तब से लेकर अभी तक मुझे ऐसे ही रोल मिलते रहे। पुनीत ने बताया कि उन्हें उस तरह के किरदार करने भी पड़े क्योंकि आखिरकार उन्हें अपने परिवार का पेट पालना था। बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत को इस घटना ने एक बेहतर इंसान बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।