'लव एंड वॉर' की तैयारी में जुटे रणबीर कपूर, ट्रेनिंग ऐसी कि देखकर सूख जाएगा गला
- Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की तैयारी देखकर रह जाएंगे दंग। अगली फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं 'एनिमल' फेम एक्टर।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म देने के बाद अब रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। रणबीर खुद तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन उनके पर्सनल ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेनिंग की तस्वीरें और क्लिप साझा की हैं, जिनमें आप रणबीर कपूर को कड़ी मेहनत करके फिजीक बनाते देख सकते हैं।
जिम में जमकर पसीना बहा रहे रणबीर
एक पोस्ट में रणबीर कपूर को अलग-अलग तरह की पुल अप्स और क्रंचेज करते देखा जा सकता है, तो वहीं दूसरी पोस्ट में वह एक हाई बार से लटक रहे हैं। रणबीर कपूर के अलावा 'लव एंड वॉर' में विकी कौशल और आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी या टीजर अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन जिस तरण रणबीर इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उससे लगता है कि फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों ही भर-भरकर मिलने वाला है।
कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक रिस्पॉन्स
रणवीर कपूर की तस्वीरों और वीडियोज पर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- रणबीर फिल्म रामायण के लिए बिलकुल सही एक्टर हैं। प्रभास की तरह उन्हें किरदार के लिए VFX या CGI की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं एक फैन ने लिखा- कड़ी मेहनत कर रहे हैं रणबीर। लव एंड वॉर में एक्शन का लेवल अप होने वाला है शायद। बता दें कि इससे पहले रणबीर संजू और एनिमल जैसी फिल्मों के लिए तगड़ी बॉडी बना चुके हैं, लेकिन इस बार चुनौतियां अलग-अलग हैं।
रामायण के टीजर का फैंस को इंतजार
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह 'रामायण' में भी राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। पहले खबर थी कि फिल्म को मेकर्स तीन पार्ट में बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन फिर बताया गया कि कुल 2 पार्ट में मूवी तैयार की जाएगी। पहले पार्ट में जहां सीता हरण तक का हिस्सा होगा, वहीं दूसरा पार्ट प्रभु श्रीराम के लंका पर चढ़ाई करने से शुरू होगा। हर नए पार्ट में किरदार जुड़ते जाएंगे। सनी देओल से लेकर सुपरस्टार यश और सई पल्लवी जैसी तगड़ी स्टार कास्ट फिल्म में जान फूंकने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।