Ranveer Allahbadia addressed the India Got Latent controversy in his podcast says people true character was revealed रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में कहा, अगर इस दलदल से निकलना है तो…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Allahbadia addressed the India Got Latent controversy in his podcast says people true character was revealed

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में कहा, अगर इस दलदल से निकलना है तो…

  • रणवीर इलाहाबादिया ने 31 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट अपलोड किया है। यह विवाद के बाद उनका पहला पॉडकास्ट है। इस पॉडकास्ट में रणवीर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में कहा, अगर इस दलदल से निकलना है तो…

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर बात की। रणवीर ने अपने गेस्ट बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे को बताया कि इस विवाद की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने दुनिया का वो रूप देखा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।

रणवीर ने कहा, “इस पूरे विवाद का मेरे मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा... मैं समझने की कोशिश कर रहा था, सोच रहा था कि उस कमेंट से पहले मैंने और क्या-क्या गलतियां की हैं अपनी लाइफ में। मैं मेडिटेशन कर रहा था। दिल और दिमाग को शांत रखने की कोशिश कर रहा था। फैमिली को परेशान देख मुझे बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन उस समय मुझे खुद को, अपने परिवार को और अपनी टीम को संभालना था।”

रणवीर ने आगे कहा, “मुझे इस दौरान ये भी पता चला के दुनिया में बहुत ज्यादा गुस्सा है। मैं ये बिल्कुल नहीं कह रहा हूं कि मेरी गलती नहीं थी, मेरी गलती थी और उसके कारण मैंने दुनिया का गुस्सा देखा। पर इंसानों को और दुनिया को और गहराई से भी जाना। मुझे अब बस काम करना है, मैं बहुत मेहनत करना चाहता हूं।”

रणवीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “कुछ लोगों ने कहा कि मुझे 1-2 साल के लिए कंटेंट क्रिएशन से ब्रेक ले लेना चाहिए, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मैं अपने एक्शन और मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा हूं। तो अगर इस दलदल से निकलना है, तो वो भी एक्शन और मेहनत से ही निकलना होगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।