Shah Rukh Khan Deepika Padukone Set To Commence Shooting Next Year Director Search Is Continue शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की Pathaan 2 हुई लॉक, लेकिन डायरेक्टर की जारी है खोज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Deepika Padukone Set To Commence Shooting Next Year Director Search Is Continue

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की Pathaan 2 हुई लॉक, लेकिन डायरेक्टर की जारी है खोज

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का दूसरा पार्ट लाने की तैयारी की जा रही है और फैंस इस खबर को सुनकर खुश होने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की Pathaan 2 हुई लॉक, लेकिन डायरेक्टर की जारी है खोज

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान साल 2023 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट थी। फैंस को दोनों की जोड़ी हमेशा साथ में पसंद आती है। वहीं काफी समय से खबर आ रही थी कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है और अब इसको लेकर नया अपडेट आया है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म तो आदित्य चोपड़ा बनाने वाले हैं।

स्क्रिप्ट में किया जा रहा बहुत काम

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक पठान 2 का राइटिंग फेज पूरा हो गया है। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक कर ली है और अगले साल प्रोडक्शन फेज शुरू होगा। आदित्य साल 2023 से फिल्म की स्क्रिप्ट में काम कर रहे हैं। यह फिल्म यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स को आगे लेकर जाएगी। काफी प्लैनिंग की वजह से फिल्म के स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में टाइम लगा है।

डायरेक्टर की खोज

आदित्य ने शाहरुख को भी फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए कंसल्ट किया था और वह काफी इम्प्रेस हुए हैं। हालांकि अभी फिल्म के डायरेक्टर की खोज जारी है। सिद्धार्थ आनंद जिन्होंने पहले पार्ट को डायरेक्ट किया था वह फिल्म को डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं। आदित्य नया डायरेक्टर चाहते हैं। पठान 2 की शूटिंग इस साल के एंड तक शुरू हो जाएगी।

शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग खत्म करने के बाद करेंगे जिसमें सुहाना खान उनके साथ हैं। किंग की रिलीज का टारगेट 2026 में है।

बता दें कि पठान 2 यश राज स्पाई यूनिवर्स की 8वीं फिल्म होगी, सलमान खान की एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।