सिद्धार्थ मल्होत्रा को आज तक होती है शर्मिंदगी, सालों पहले मां के साथ किया था ऐसा बर्ताव
- Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा को आज तक है इस बात का पछतावा। एक्टर ने बताया कि कैसे सालों पहले उन्होंने अपनी मां के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से जब पूछा गया कि जिंदगी में कब उन्हें बहुत ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई थी, तो एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि जब उनके पिता सुनील मल्होत्रा की तबीयत बहुत खराब थी तब वह अपनी मां पर बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे। समय पर दवा नहीं दे पाने की वजह से एक्टर ने अपनी मां रीमा मल्होत्रा पर बहुत गुस्सा किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्हें इस बात का बहुत पछतावा हुआ।
इस बात पर आज तक शर्मिंदा हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वह अकेली सिद्धार्थ के पिता का ख्याल रख रही थीं, जबकि एक्टर अपने करियर चमकाने की कोशिश में घर से दूर थे, तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिली सिंह के साथ बातचीत में बताया, "मेरे पिता की तबीयत कुछ वक्त तक ठीक नहीं थी, और मैं कई बार बहुत डर जाता था या बहुत गु्स्सा करता था, नतीजा यह होता था कि मैं उन पर बहुत गुस्सा करता था क्योंकि वही थीं जो उनकी दवाओं का ध्यान रख रही थीं।"
कब हुआ एक्टर को अपनी गलती का अहसास?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उनके पिता की तबीयत इतनी भी ठीक नहीं थी कि वह यह सब खुद कर सकें। एक्टर को इस सबका अहसास तब हुआ जब एक सुबह वह उठे और दिल्ली में कॉफी पी रहे थे। तब उन्होंने अचानक लगभग 20 साल पहले की बातें शुरू कर दीं। जब वह छोटे थे या वहां नहीं थे, या जब अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें किन चीजों से जूझना पड़ा था। सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां उनसे पिता की सेहत को लेकर जानकारियां छिपाती थीं ताकि उन्हें फिक्र ना करनी पड़े।
लंबे वक्त तक नहीं दिया मां को इस बात का क्रेडिट
एक्टर ने बताया कि उन्हें इस बात का बहुत अफसोस और शर्मिंदगी होती है कि उनकी मां ने इतने मुश्किल हालातों में तमाम समझौते करते हुए उनके पिता का ध्यान रखा जिसकी वजह से उनकी सेहत बेहतर होती गई, और एक्टर ने कई सालों तक इस सबके लिए अपनी मां को क्रेडिट नहीं दिया और ना ही उनका शुक्रिया अदा किया। सिद्धार्थ ने बताया कि इस दौरान उनकी मां बहुत तरह के हालातों से गुजरीं और फिर भी उन्हें नहीं बताया क्योंकि वह चाहती थीं कि वह अपने करियर पर फोकस करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।