Video: सलमान खान ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, शेयर किया वीडियो
- सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान बड़ी ही आसानी से पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।

सलमान खान ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया है। सलमान के फैंस उनका ये वीडियो देख खुश हो गए हैं। उन्हें इस बात पर विश्वास हो गया है कि ‘टाइगर अभी बुढ़ा नहीं हुआ है।’
वीडियो में 59 साल के सलमान बड़ी ही आसानी से पनवेल स्थित फार्महाउस में लगे शहतूत के पेड़ पर चढ़ते और ताजे जामुन तोड़ते नजर आ रहे हैं। सलमान ने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सिकंदर’ का गाना ‘हम आपके बिना भी’ लगाया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘बेरी गुड फॉर यू।’
सलमान का वीडियो देख उनके फैंस को राहत मिली है। वहीं उनके आलोचक हैरान रह गए हैं। वरुण धवन, अनन्या पांडे समेत अन्य सेलेब्स ने इस वीडियो को लाइक किया है।
एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “देखते हैं कि हममें से कितने लोग 60 की उम्र में ऐसा कर पाते हैं। बहुत फिटनेस पर ज्ञान देते हो न। अगर किसी मैच में सचिन 0 पर आउट हो जाए और नेहरा चौका लगा दे तो नेहरा बेहतर बल्लेबाज नहीं बन जाता। याद रखना।” दूसरे ने लिखा, “भाई इस उम्र में भी पेड़ पर चढ़ रहे हैं और कुछ नफरत करने वाले उनकी फिटनेस पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। नफरत करने वालों को उनसे कुछ सीखना चाहिए।” तीसरे ने लिखा, "भाई को देखो कितनी आसानी से पेड़ चढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल करने वाले हैं जो चौथी फ्लोर तब बिना लिफ्ट के नहीं चढ़ पाते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।