Sikandar Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर क्या रहा सिकंदर का हाल, पहले दिन खाते में आई इतनी रकम
- सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में अब सिकंदर के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर के रिलीज का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई थी। ऐसे में आज यानी 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान ने ईद के ठीक एक दिन पहले अपनी फिल्म को रिलीज किया है। ऐसे में अब सलमान खान की सिकंदर के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए देखते हैं खाते में कितने करोड़ गिरे।
पहले दिन सिकंदर का क्या रहा हाल
सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में अब सिकंदर के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने पहले दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
सलमान संग रोमांस करती दिखीं रश्मिका
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। जो पहले आमिर खान की गजनी को डायरेक्ट कर चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ-साथ एक भावुक कर देने वाली कहानी भी दर्शकों को इमोशनल करेगी। सलमान की फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।