महाकुंभ 2025: विजय देवरकोंडा ने मां संग गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, शेयर की तस्वीरें
- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने महाकुंभ पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गंगा में डुबकी लगाने की तस्वीरें शेयर की हैं।

हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला न सिर्फ एक धार्मिक आयोजन होता है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालु एकत्रित होकर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं। इस बार महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बने। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी मां माधवी के साथ इस खास मौके पर गंगा में डुबकी लगाई है। एक्टर ने अपनी महाकुंभ से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।इन तस्वीरों में एक्टर अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों संग नजर आ रहे हैं।
विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-"2025 कुंभ मेला - हमारे महाकाव्य मूल और जड़ों से जुड़ने, सम्मान देने की यात्रा। अपने भारतीय दोस्तों के साथ यादें बनाना। मम्मी के साथ प्रार्थनाएं करना। इस प्यारे ग्रुप के साथ काशी की यात्रा।"
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर विजय और उनकी मां ने गंगा स्नान किया, जहां विजय ने भगवा धोती और रुद्राक्ष की माला धारण की। उनका यह साधु रूप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। विजय की ये तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं।
महाकुंभ 2025 में विजय देवरकोंडा के अलावा भी कई फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने संगम की यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं, जबकि राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहीका बजाज ने नागा साधुओं के साथ अपने अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किए। साउथ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसे अपने जीवन का अनमोल अनुभव बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।