GHKKPM 24 March: अन्वी को घर में अकेला पाकर मामा ने पार की हैवानियत की सारी हदें, वो रोती रही गिड़गिड़ाती रही और वो…
- GHKKPM Aaj Ka Episode: गुम है किसी के प्यार में पूरा भोसले परिवार रीवा के घर पर था और होली पार्टी छोड़ मुकुल मामा ने अन्वी के घर में अकेले होने का उठाया पूरा फायदा।

GHKKPM: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस वक्त मुकुल मामा का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी पसंद किया जा रहा है। मामा का ड्रामा टीआरपी बढ़ाने का काम भी कर रहा है। शो में बीते दिनों दिखाया गया है कि रीवा की मां ने सवि को छोड़कर पूरे भोसले परिवार को अपने घर पर होली पार्टी के लिए इनवाइट किया था। लेकिन ईशान की जिद के आगे उसे जाना ही पड़ा। ऐसे में उसका जाना रीवा की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उसने सवि की जमकर बेइज्जती की।
रीवा की मां ने की सवि की बेइज्जती
रीवा सुबह से ही पूरे भोसले परिवार के लिए घेवर बना रही होती है। ऐसे में सवि बस उसकी मदद के करने के लिए घेवर सभी को सर्व करने लगती है कि तभी रीवा की मां उस पर चिल्लाने लगती हैं। वो उसे कहती हैं कि वो रीवा की जगह लेने की कोशिश कर रही है। वो सुबह से घेवर बना रही है और सर्व सवि कर रही है ताकि वो पूरा क्रेडिट खुद ले। यही नहीं रीवा की मां ने सवि पर उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। ये सुनकर सवि उन्हें समझाती है कि वो सिर्फ रीवा मैम की मदद करने के लिए ही सर्व कर रही थी। इसके अलावा उसका इरादा किसी का क्रेडिट लेना नहीं था। इसके बाद भी रीवा की मां उसकी सुनाती चली जा रही थीं।
रोते हुए गई सवि
इसके बाद अपनी मां की बात सुनकर रीवा उन पर गुस्से में चिल्लाने लगती हैं कि वो अपने मेहमान से ऐसा बर्ताव कैसे कर सकती हैं। इसके बाद सवि वहां से निकलकर घर जाने के लिए अकेले ही चल देती है। रीवा सवि के पीछे उसे आवाज देती आती है और उससे माफी मांगती है। ईशान भी सवि के पास आता है। रीवा कहती है मेरी मां ने जो भी कहा उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए। इस पर सवि कहती है मैं ठीक हूं, लेकिन आप अपनी मां को पास जाइए और उन्हें संभालिए। इसके बाद रीवा अंदर चली जाती है। इस पर ईशान कहता है कि तुम ठीक होना। ये सुनते ही सवि उसपर भड़क जाती है। वो कहती है कि जब मैं आना नहीं चाहती थी तो आप क्यों लेकर आए मुझे जबरदस्ती का रिश्ता बनाने की क्या जरूरत है आपको। ये कहते हुए सवि घर आ जाती है।
मामा ने उठाया अन्वी के अकेले होने का फायदा
उधर मामा जी होली पार्टी से ये कहकर निकले कि उन्हें किसी जरूरी काम से जाना है, लेकिन वो जरूरी काम था घर में अन्वी को अकेला पाकर उसे परेशान करना। अन्वी इस बात से अंजान कि उसके साथा मामा जी गलत करने वाले हैं वो आराम से घर में काम कर रही होती है। तभी पीछे से जाकर मुकुल मामा उसे पकड़ लेते हैं। डर के कारण अन्वी के हाथ से कांच का गिलास गिरता है और उसके पैर में चोट लग जाती है। अन्वी उनके आगे हाथ जोड़ती है गिड़गिड़ाती है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। तभी सवि वहां पहुंच जाती है। उसे देखते ही अन्वी मदद के लिए चिल्लाती है। सवि को देखकर मामा जी डर जाते हैं और बातें बनाना शुरू कर देते हैं।इसे बाद सभी घरवाले भी वहां पहुंच जाते हैं, लेकिन सवि ने कुछ नहीं बताया। वो चाहती है कि ये सारा सच खुद अन्वी ही अब घरवालों को बताए। अब देखना ये होगा कि क्या अन्वी अपने लिए खुद स्टैंड लेगी या फिर मामा उसके चुप रहने का फायदा उठाते रहेंगे।