Anupama Spoiler: मंदिर में होगा मोहित-ख्याति का सामना, लेकिन सुलझने की बजाए उलझ जाएगी डोर
- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। शो में आगे आप देखेंगे कि मोहित और ख्याति का आमना-सामना होगा।

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में कई नए पन्ने खुलेंगे और अब कोठारी परिवार के बाद ख्याति के अतीत से कुछ शॉकिंग चीजें सामने आएंगी। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि मोहित की बात पर अमल करते हुए राही अपनी सास ख्याति को लेकर एक मंदिर में आएगी जहां उससे सुकून से बात कर सके। दरअसल सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी बेटी को मशवरा देगी कि प्रेम की जगह वो ख्याति से बात करेगी तो ठीक रहेगा।
मंदिर में होगा मोहित और ख्याति का सामना
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही अपनी सास को लेकर एक मंदिर में आएगी तो वह सोच में पड़ी होगी और पूछेगी कि तुम मुझे यहां लेकर क्यों आई हो? इस पर राही उससे कुछ कहने की बजाए पहले उसे शादी का एक जोड़ा दिखाएगी। ख्याति इसे देखकर सोच में पड़ जाएगी। तभी किसी के धक्के से यह दुपट्टा उछलकर एक शख्स के ऊपर जा गिरेगा। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि प्रेम को जान से मारने की कोशिश कर चुका मोहित होगा। जब मोहित के चेहरे से दुपट्टा हटेगा तो राही और ख्याति दंग रह जाएंगे।
कोठारी मेंशन में गूंजेगी पराग की आवाज
ख्याति की मोहित को देखकर धड़कनें बढ़ जाएंगी। उधर कोठारी मेंशन में गौतम एक ऐसी खबर लेकर आएगा जिसे सुनकर पराग का पारा चढ़ जाएगा। गौतम बताएगा कि पुलिस ने मोहित को रिहा कर दिया है। पराग कहेगा कि आखिर यह सब हो क्या रहा है। उधर मंदिर में समय रहते अनुपमा भी पहुंच जाएगी। राही अपनी सास ख्याति को समझाएगी कि यह जो आपके सामने खड़ा है यह कोई और नहीं, आपका बेटा है। आगे बढ़िए और अपने बेटे को गले से लगा लीजिए। ख्याति जब मोहित को गले लगाने बढे़गी तो वह उसे धक्का दे देगा।
सामने आएगी ख्याति के अतीत की कहानी
मोहित अपनी मां से रिश्ता तोड़ने की बात कहेगा, लेकिन तब अनुपमा उसे समझाएगी कि रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार वजह तो पूछ लो। तुम्हें अपनी तरफ की कहानी पता है, लेकिन कब से कम एक बार इनके तरफ की भी कहानी सुन लो। जान तो लो, कि तुम्हारी मां ने जो कुछ भी किया वो उन्हें क्यों करना पड़ा। अब फैंस को जल्द ही मोहित के बाद ख्याति की भी कहानी सुनने को मिलेगी। सीरियल में आगे और क्या कुछ होने वाला है, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।