Fraudulent Lawyer Arrested for Impersonation and Extortion in Lucknow खुद को शासकीय अधिवक्ता बताकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFraudulent Lawyer Arrested for Impersonation and Extortion in Lucknow

खुद को शासकीय अधिवक्ता बताकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

Lucknow News - विभूतिखंड पुलिस ने धीरज कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अपर शासकीय अधिवक्ता बताकर जालसाजी कर रहा था। वह हाईकोर्ट में केस की जानकारी निकालकर लोगों से पैसे मांगता था, और जमानत कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
खुद को शासकीय अधिवक्ता बताकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

खुद को अपर शासकीय अधिवक्ता बताकर जालसाजी करने के आरोपित धीरज कुमार वर्मा उर्फ सोनी उर्फ डीके को विभूतिखंड पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय के अपर निजी सचिव विनम्र सिन्हा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित धीरज कुमार वर्मा मूल रूप से प्रयागराज के मेंडारा का रहने वाला है। गूगल ऐप के जरिए लखनऊ व इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन केस की लिस्ट, मुकदमा, अपराध संख्या और धाराओं की डिटेल निकालता था। इसके बाद संबंधित थाने के सीयूजी नबंर की जानकारी करता था। फिर अपर शासकीय अधिवक्ता आरके तिवारी के नाम से लोगों को फोन करता। मुकदमे में जल्द जमानत कराने, केस समाप्त कराने का आश्वासन देता। उनसे मिलकर धन उगाही करता था। कभी यूपीआई खाते में रुपये मंगवाता था। विरोध पर जेल भिजवाने की धमकी देता था। थानों के इंस्पेक्टर और विवेचकों को भी खुद फोन करके पत्रावलियां मांग लेता था। मामले की जानकारी होने पर हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय के अपर निजी सचिव विनम्र सिन्हा ने थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद साक्ष्य संकलन कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।