Anupamaa Upcoming Twist New Entry Mohit is related to khyati raahi is worried for anupama Anupamaa Twist: ख्याति के सामने आएगा उसका अतीत, अनुपमा पर भड़केगी राही, प्रेम सुनाएगा अच्छी खबर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist New Entry Mohit is related to khyati raahi is worried for anupama

Anupamaa Twist: ख्याति के सामने आएगा उसका अतीत, अनुपमा पर भड़केगी राही, प्रेम सुनाएगा अच्छी खबर

  • Anupamaa: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। मोहित और राघव की वजह से ख्याति, अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: ख्याति के सामने आएगा उसका अतीत, अनुपमा पर भड़केगी राही, प्रेम सुनाएगा अच्छी खबर

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में नई एंट्री हुई है। ‘ये उन दिनों की बात है’ फेम रणदीप राय शो में मोहित का किरदार निभा रहे हैं। मोहित के आने से शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, जब प्रेम और राही, मोहित को अपने साथ कोठारी हाउस लेकर आएंगे तब मोहित की मुलाकात ख्याति से होगी। ख्याति, मोहित को देखकर डर जाएगी।

ख्याति का अतीत

आज टेलीकास्ट हुए एपिसोड में यह हिंट दिया गया है कि मोहित, ख्याति का बेटा है। हालांकि, ख्याति ने इस बारे में न ही पराग को और न ही कोठारी परिवार के किसी सदस्य को बताया है। ऐसे में ख्याति बहुत डरी हुई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब ख्याति का अतीत सबके सामने आएगा तब क्या होगा? पराग कैसे रिएक्ट करेगा?

अनुपमा पर बिगड़ेगी राही

अनुपमा, राही को बताएगी कि राघव निर्दोष है। इतना ही नहीं, अनुपमा, राही को ये भी बताएगी कि उसने कैसे राघव को उसकी मां से मिलवाया। अनुपमा की बात सुनकर राही भड़क जाएगी। वह अनुपमा पर चिल्लाएगी और उसे राघव से दूर रहने की सलाह देगी। इससे पहले की अनुपमा कुछ कहे प्रेम आ जाएगा। प्रेम, राही और अनुपमा को बताएगा कि जिसने राही पर अटैक किया था उसका पता चल गया है।

राघव और कोठारी परिवार

सीरियल में बार-बार इस बात का भी हिंट दिया जा रहा है कि कोठारी परिवार और राघव का कोई न कोई कनेक्शन जरूर है। हालांकि, अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच आखिर क्या कनेक्शन है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब पुलिस प्रेम को बताएगी कि राघव ने राही पर अटैक किया है तब अनुपमा और कोठारी परिवार का रिएक्शन क्या होगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।