Anupamaa: प्रेम को बेगुनाह साबित करेगी अनुपमा, पुलिस के आते ही घबरा जाएगा मोहित
- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा को पता चल जाएगा कि जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप प्रेम पर लगा है वह जिंदा है। इतना ही नहीं, अनुपमा को मोहित पर भी शक होने लगेगा।

अनुपमा ट्विस्ट: राघव, अनुपमा को परेशान देख टेंशन में आ जाएगा। वह अनुपमा के लिए नींबू पानी बनाएगा और उसे बताएगा कि प्रेम पर जिसके बेटे की हत्या का आरोप लगा है उसी नाम का व्यक्ति कुछ महीने पहले जेल में आया था। थोड़े दिन रहा और फिर रिहा हो गया। अनुपमा चौंक जाएगी। अनुपमा, राघव से मदद मांगेगी। राघव और अनुपमा जेल में सजा काटने आए त्रिपाठी का पता लगाएंगे।
तभी अनुपमा को मोहित नजर आएगा। अनुपमा, मोहित और त्रिपाठी को हाथ मिलाते देख लेगी। इतना ही नहीं, वह उन दोनों की बातें सुनने की भी कोशिश करेगी।प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि पुलिस, मोहित से पूछताछ करने के लिए कोठारी हाउस पहुंचती है। मोहित, पुलिस को देखकर घबरा जाता है। उसके हाथ पैर कांपने लगते हैं। पुलिस, मोहित से पूछती है, ‘घबरा क्यों रहे हो?’ मोहित के हावभाव देख कोठारी परिवार के सदस्यों को भी मोहित पर शक होने लगता है।
अगला सीन अनुपमा का दिखाया जाता है। अनुपमा को पता चल जाता है कि जिस लड़के की हत्या का आरोप प्रेम पर लगा है वह जिंदा है। अनुपमा उसपर नजर रखती है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करती है। हालांकि, जब वो लड़का घर से बाहर निकलता है तब उसके चेहरे पर हेलमेट रहता है। ऐसे में अनुपमा प्लान बनाती है। वह उसकी बाइक के टायर के नीचे एक पत्थर फेंक देती है, जिसकी वजह से वह गिर जाता है। अनुपमा उसका चेहरा रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकालती है और उतने में एक आदमी आता है और उस लड़के की मदद करने लगता है जिसकी वजह से अनुपमा वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।