arti singh dipak chauhan wedding bigg boss season 13 contestant haldi ceremony dances on dhol shares video Arti Singh's Haldi Ceremony: आरती सिंह के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, होने वाले पति से मिला खास सप्राइज, देखें वीडियो, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीarti singh dipak chauhan wedding bigg boss season 13 contestant haldi ceremony dances on dhol shares video

Arti Singh's Haldi Ceremony: आरती सिंह के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, होने वाले पति से मिला खास सप्राइज, देखें वीडियो

आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी करने जा रही हैं। इससे पहले आरती के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को आरती की हल्दी सेरेमनी थी। इस खास दिन पर आरती को होने वाले पति दीपक चौहान से सप्राइज मिला है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 April 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on
Arti Singh's Haldi Ceremony: आरती सिंह के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, होने वाले पति से मिला खास सप्राइज, देखें वीडियो

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आरती सिंह के घर पर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ढोल पर जमकर नाचती हुई दिख रही है।

ढोल पर जमकर नाचीं आरती सिंह

आरती ने जो वीडियो शेयर किया है वो हल्दी सेरेमनी के दिन का है। हालांकि, वीडियो में आरती जिम के कपड़ों में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आरती अपनी मां और दोस्तों के साथ ढोल पर जमकर नाच रही हैं। हल्दी सेरेमनी वाले दिन आरती को अपने होने वाले पति दीपक से खास तोहफा मिला है।

होने वाले पति से मिला सप्राइज

आरती ने जो वीडियो शेयर किया है उसके नीचे कैप्शन में अपने होने वाले पति दीपक को सप्राइज के लिए थैंक्यू लिखा है। कैप्शन से साफ समझ आ रहा है कि आरती के घर ढोलवालों को उनके होने वाले पति द्वारा भेजा गया है। आरती ने कैप्शन में दीपक का अपनी होने वाली दुल्हन के लिए भेजा गया संदेश भी लिखा है। आरती ने कैप्शन में लिखा है- "आज मेरी हल्दी है और मेरी दुल्हन के घर भी ढोल नगाड़े बजने चाहिए।" आगे आरती सिंह ने अपने होने वाले पति दीपक को सप्राइज के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा कि मैं जिम से बस घर आई ही थी कि लगा हाय मेरी शादी बस पांच दिन में है।

बता दें, आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर रही हैं। उनकी शादी को लेकर दोस्त और घरवाले काफी उत्साहित हैं। आरती की शादी में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के कई चेहरे शामिल हो सकते हैं। आरती की शादी की रस्में मुंबई में ही होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।